Page Loader
अफगानिस्तान में पाकिस्तान की बमबारी में मारे गए 40 से अधिक लोग, तालिबान ने दी चेतावनी
अफगानिस्तान में पाकिस्तान की बमबारी में मारे गए 40 से अधिक लोग (तस्वीर- AFP)

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की बमबारी में मारे गए 40 से अधिक लोग, तालिबान ने दी चेतावनी

Apr 17, 2022
12:50 pm

क्या है खबर?

शनिवार को अफगानिस्तान के कई हिस्सों में पाकिस्तान की बमबारी में 40 से अधिक आम नागरिकों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद ये पहली बार है जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की जमीन पर हमले किए हैं। तालिबानी सरकार ने मामले में पाकिस्तान को चेतावनी दी है और इसे अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। उसने कहा कि इससे इलाके में अस्थिरता पैदा होगी।

हमले

कुनार औऱ खोस्त प्रांत में किए गए हमले

अफगानिस्तान के स्थानीय प्रशासनों के अनुसार, पाकिस्तान ने शनिवार अंधेरे सुबह कुनार और खोस्त के सीमावर्ती प्रांतों के गांवों में रॉकेटों से हमला किया। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, खोस्त में डूरंड लाइन के पास पांच गावों पर बम गिराए गए। अधिकारी ने कहा कि हमले में केवल आम लोगों के घरों को निशाना बनाया गया। एक निवासी ने कहा कि निशाना बनाए गए सभी लोग आम नागरिक थे और उनका तालिबान या सरकार से कुछ लेना-देना नहीं था।

जानकारी

तालिबान ने पाकिस्तानी राजदूत को किया तलब

हमले के बाद तालिबान ने पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान को तलब करते हुए मामले पर अपनी चिंताएं जाहिर कीं। इस बैठक में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और उप रक्षा मंत्री भी मौजूद रहे।

बयान

तालिबान ने कहा- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुश्मनी पैदा कर रहे हमले

तालिबान ने बयान जारी कर पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है। उसके प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, "इस्लामी अमीरात अफगानिस्तान देश की जमीन पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमलों और बमबारी की कठोरतम शब्दों में आलोचना करता है। ये क्रूरता है और ये अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी का रास्ता बना रहे हैं। हम (ऐसे हमलों के दोहराव) को रोकने के लिए सभी विकल्पों का उपयोग कर रहे हैं।"

तनाव

सीमा को लेकर दोनों देशों में बना हुआ है तनाव

बता दें कि पिछले साल अगस्त में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान का दावा है कि उग्रवादी समूह अफगानिस्तान की जमीन से पाकिस्तान पर हमला कर रहे हैं। तालिबान ने ऐसा करने से इनकार किया है और वह दोनों देशों की 2,700 किलोमीटर लंबी सीमा पर बाड़ बनाने के पाकिस्तान के फैसले से नाराज है।

बयान

युद्ध हुआ तो किसी के पक्ष में नहीं होगा- तालिबान

पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए मुजाहिद ने कहा, "पाकिस्तानी पक्ष को पता होना चाहिए कि अगर युद्ध शुरू हुआ तो ये किसी भी पक्ष के हित में नहीं होगा। ये क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करेगा।"

हमले

पाकिस्तानी तालिबान लगातार कर रहा सैनिकों पर हमला

पाकिस्तान की चिंता का एक बड़ा कारण पाकिस्तानी तालिबान (TTP) भी है जो आए दिन उसके सैनिकों पर हमला करता रहता है। गुरूवार को ही अफगान सीमा के पास उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकियों के एक हमले में पाकिस्तान के कम से कम सात सैनिक मारे गए थे। इस इलाके को TTP का गढ़ माना जाता है। ऐसे ही हमलों में जनवरी से अब तक लगभग 100 सैनिक मारे जा चुके हैं। जवाब में 128 आतंकियों को मारा गया है।