पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बंदूकधारियों ने 20 खननकर्मियों को गोलियों से भूना, 7 अन्य घायल
पाकिस्तान के अशांत दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में हथियारबंद लोगों ने एक निजी कोयला खदान पर अचानक हमला कर 20 खनन कर्मियों को मौत के घाट उतार दिया। घटना में 7 अन्य घायल हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, घटना क्वेटा शहर के डुकी कस्बे में शुक्रवार सुबह हुई है। सभी मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। डुकी पुलिस थाने के अधिकारी हुमायूं खान ने बताया कि हथियारबंद समूह ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया था।
ग्रेनेड और रॉकेट भी दागे
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, समूह ने डुकी में जुनैद कोल कंपनी के आवासों पर तड़के हमला कर खनन कर्मियों को गोलियों से भूना है। समूह ने खदान पर ग्रेनेड और रॉकेट भी दागे थे। रिपोर्ट के अनुसार, ज़्यादातर हमलावर बलूचिस्तान के पश्तून भाषी इलाकों से थे। मृतक लोगों में 3 और घायलों में 4 लोग अफगानी थे। अभी तक घटना की किसी भी आतंकी या चरमपंथी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
इस्लामाबाद में होना है शिखर सम्मेलन
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब अगले कुछ दिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित होने वाला है। बता दें कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पूरी तरह से अलगावादियों के कब्जे में है और यहां आए दिन हमले और धमाके हो रहे हैं। पिछले दिनों खैबर पख्तूनख्वा में एक चीन से आए एक दल के वाहन को निशाना बनाया गया था, जिसमें चीनी नागरिकों की मौत हुई थी।