आतंकवाद को लेकर दबाव के बीच पाकिस्तान ने ISI प्रमुख को बदला, ये होंगे नए चीफ
पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विस इंटेलीजेंस (ISI) के प्रमुख असिफ मुनीर को हटा दिया है। उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद को एजेंसी का प्रमुख बनाया गया है। एजेंसी के प्रमुख के तौर पर मुनीर का कार्यकाल केवल आठ महीने का रहा जो अब तक का किसी भी प्रमुख का सबसे छोटा कार्यकाल है। मुनीर को पिछले साल अक्तूबर में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने नियुक्त किया था। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
पुलवामा हमले के बाद चौतरफा घिरा पाकिस्तान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलवामा हमले के बाद बनी परिस्थितियों ने मुनीर को हटाने में अहम भूमिका निभाई है। ISI प्रमुख बनने से पहले मुनीर पाकिस्तान सेना के नॉर्थन एरिया कमांडर थे। उन्हें कश्मीर मामलों का जानकार माना जाता था। उनके कार्यकाल में पुलवामा में CRPF काफिले पर हमला हुआ। भारत ने इसके पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत भी दिए हैं। इसके बाद बनी परिस्थितियों में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी दबाव का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तान पर बढ़ा अंतरराष्ट्रीय दबाव
भारत की पहल पर पाकिस्तान पर बने अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से पाकिस्तान को आतंकी संगठनों पर कठोर कार्रवाई करनी पड़ी। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने अपने बजट में भी कटौती की। इसे एक तरह आतंकवाद पर बनाए जाने वाले दवाब के तौर पर देखा गया। इन सब वजहें मुनीर को हटाने के कारणों में शामिल रहीं।
कौन हैं ISI के नए चीफ फैज हमीद
फैज हमीद 2017 में उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने चुनाव सुधारों को लेकर धार्मिक समूहों को विरोध प्रदर्शन खत्म कराने में मदद की। इस विरोध में इस्लामाबाद आने वाली सभी सड़कें बंद कर दी गई थी। हमीद ने इस विरोध को खत्म कराने के लिए हुए फैजाबाद समझौते में बड़ी भूमिका निभाई थी। बता दें, हमीद की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने अनौपचारिक मुलाकात की थी।
इमरान बोले- भारत-पाक संबंध 'सबसे निचले स्तर' पर
हाल ही में इमरान खान ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर बात करते हुए कहा था कि फिलहाल दोनों देशों के संबंध 'सबसे निचले स्तर' पर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी अपने जनादेश के जरिए कश्मीर समेत सभी मसलों को हल निकालने की कोशिश करेंगे।
भारत के साथ बातचीत की इच्छा जता चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई थी। उन्होंने पत्र में कहा कि इस्लामाबाद कश्मीर समेत सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत का इच्छुक है। इससे पहले इमरान खान ने चुनावों में जीत हासिल करने के बाद मोदी को फोन कर बधाई थी। तब उन्होंने कहा था कि वह भारत के साथ मिलकर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपने विजन को आगे बढाने के लिए तैयार हैं।