Page Loader
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया हवाई हमला, महिलाओं और बच्चों समेत 15 की मौत
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए (प्रतीकात्मक पिक्साबे)

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया हवाई हमला, महिलाओं और बच्चों समेत 15 की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 25, 2024
09:56 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान ने मंगलवार देर रात अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमले कर दुनिया को चौंका दिया। हमले में महिलाओं और बच्चों समेत 15 की मौत हुई है। पाकिस्तान की हवाई बमबारी में बरमन जिले के लमन समेत 7 गांवों को निशाना बनाया गया। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बमबारी में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हुई है। अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार ने "एकतरफा" हवाई हमलों की निंदा कर जवाबी कार्रवाई की बात कही है।

हवाई हमला

संदिग्ध आतंकी ठिकानों को बनाया गया था निशाना

पाकिस्तान ने ये हमले पाकिस्तानी तालिबान को निशाना बनाकर उनके संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर किए थे, जो पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका प्रांत के पहाड़ी इलाके में है। हमले में एक गांव पूरी तरह नष्ट हो गया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने हवाई हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की, लेकिन सेना से जुड़े सुरक्षा सूत्रों ने सीमा के पास तालिबान ठिकानों को निशाना बनाने की बात कबूल की है। हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

बयान

हवाई हमलों पर तालिबान ने क्या कहा?

तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की और बताया कि हमलों में नागरिकों को निशाना बनाया गया है और अधिकांश पीड़ित वजीरिस्तान क्षेत्र से आये शरणार्थी थे। मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजमी ने कहा कि इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान इसे सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों के विरुद्ध एक क्रूर कृत्य और घोर आक्रामकता मानता है तथा इसकी कड़ी निंदा करता है। तालिबान ने इसका बदला लेने की कसम खाई है। बचाव अभियान जारी है।

विवाद

पाकिस्तान ने क्यों किया अफगानिस्तान पर हवाई हमला?

तालिबान ने 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा किया। इसके बाद पाकिस्तान सरकार के साथ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का संघर्ष विराम नवंबर 2022 में समाप्त हो गया। तभी से पाकिस्तान में हमले बढ़ गए। इस्लामाबाद दावा करता है कि TTP लड़ाके और नेता अफगानिस्तान में छिपे हैं, जबकि काबुल इससे इंकार करता है। TTP ने खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान को गढ़ बनाया है और 2022 से लगातार घातक हमले कर रहा है, जिनमें कई नागरिक, सुरक्षाकर्मी और विदेशी मारे गए हैं।

बैठक

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मंगलवार को हुई थी बैठक

यह हमला मंगलवार को तब हुआ, जब कुछ घंटे पहले अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक ने काबुल में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुताक्की से मुलाकात की थी। सादिक ने बैठक के बाद बताया कि द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्र में शांति और प्रगति के लिए मिलकर काम करने पर सहमति बनी है। इससे कुछ दिन पहले पाकिस्तान के रक्षा प्रभारी ओबैद निजामानी और तालिबान के रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब मिले थे।