
LTTE को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा दाऊद का करीबी पाकिस्तानी गैंगस्टर हाजी सलीम- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान के कराची का गैंगस्टर हाजी सलीम श्रीलंका के प्रतिबंधित संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम (LTTE) को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा है।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माने जाने वाला हाजी सलीम श्रीलंका और भारत में बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियारों की तस्करी कर रहा है। इसके लिए वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की भी मदद ले रहा है।
आरोप
हिंद महासागर में ड्रग्स नेटवर्क के पीछे है सलीम का हाथ
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सलीम का पाकिस्तान और हिंद महासागर में करोड़ों डॉलर के ड्रग्स नेटवर्क के पीछे बड़ा हाथ है और उसे अकसर कराची में दाऊद के क्लिफ्टन रोड स्थित आवास पर देखा गया है।
दूसरी तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राजस्व व खुफिया निदेशालय (DRI) समेत अन्य एजेंसियां पूरे आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए सलीम के साथ-साथ दाऊद की डी-कंपनी से जुड़े लोगों की पहचान करने पर काम कर रही हैं।
बरामदगी
पिछले महीने पकड़ी गई थी 12,000 रुपये करोड़ की ड्रग्स
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और भारतीय नौसेना ने पिछले महीने अरब सागर में एक जहाज को रोककर 12,000 करोड़ से अधिक की कीमत की 2,500 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त की थी।
यह खेप ईरान से गुजरात के तट पर भेजी जा रही थी और यह अब की सबसे बड़ी बरामदगी थी।
बता दें कि इससे पहले भी कई अभियानों में गुजरात तट पर करोड़ों की ड्रग्स जब्त की जा चुकी है।
आरोप
NIA ने पिछले हफ्ते दायर की थी LTTE से जुड़ी चार्जशीट
NIA ने पिछले हफ्ते भारत में LTTE के पुनरुद्धार से संबंधित जांच में 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
एजेंसी ने कहा था कि श्रीलंका के ड्रग माफिया के सदस्य सलीम से ड्रग्स खरीद रहे हैं और इस गुप्त व्यापार को अंजाम देने के लिए विभिन्न विदेशी व्हाट्सऐप नंबरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इस चार्जशीट में सलीम का नाम भी शामिल था, जिसने पिछले साल एक नाव के जरिए ड्रग्स भारत में भेजी थीं।
आरोप
कौन है गैंगस्टर हाजी सलीम?
सलीम ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम करता है और भारत, मालदीव, श्रीलंका और कुछ मध्य पूर्व देशों में ड्रग्स की तस्करी करवाता है।
उसका ड्रग कार्टेल बलूचिस्तान में कई गुप्त प्रयोगशालाएं संचालित करता है, जहां अफगानिस्तान से आने वाली हेरोइन के पैकेटों पर विभिन्न तरीकों का लेबल लगाया जाता है।
बता दें कि भारत में कुल नशीली दवाओं की तस्करी का 70 प्रतिशत समुद्री मार्गों से होता है और अधिकांश खेप के पीछे सलीम का नेटवर्क है।