नॉर्वे: सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने पर प्रधानमंत्री पर लगा 1.75 लाख रुपये का जुर्माना
नॉर्वे की पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि उसने प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया है। प्रधानमंत्री सोलबर्ग ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में महामारी से बचाव के नियमों का उल्लंघन किया था। मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख ने बताया कि प्रधानमंत्री पर 2,352 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत 1.75 लाख रुपये होती है।
प्रधानमंत्री ने मांगी थी माफी
प्रधानमंत्री सोलबर्ग ने फरवरी के अंत में पहाड़ों में बने एक रिसॉर्ट में अपने परिवार के 13 लोगों के साथ अपना 60वां जन्मदिवस मनाया था, जबकि सरकार ने किसी भी कार्यक्रम में 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर पाबंदी लगा रखी थी। नियमों के उल्लंघन के लिए प्रधानमंत्री ने पिछले महीने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी थी। दूसरी तरफ पुलिस ने जुर्माने को उचित ठहराते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर है।
पुलिस की तरफ से क्या कहा गया?
पुलिस की तरफ से कहा गया है कि आमतौर पर ऐसे कार्यक्रमों के लिए जुर्माना नहीं लगाया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री सरकार की तरफ से पाबंदियां लागू करने में सबसे आगे थीं। इसलिए उन पर जुर्माना लगा है।
पिछले महीने से नॉर्वे में बढ़ रहे हैं मामले
इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री सोलबर्ग ने देश की संसद को बताया था कि सरकार जून के अंत तक पाबंदियों में छूट देने का विचार कर रही है, लेकिन उससे पहले संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की दर में गिरावट आनी चाहिए। बता दें कि नॉर्वे उन यूरोपीय देशों में है, जहां पर महामारी की शुरुआत में संक्रमण दर बेहद कम रही थी, लेकिन इस साल मार्च से नए वेरिएंट के कारण यहां मामले बढ़ रहे हैं।
नॉर्वे में कोरोना के कितने मामले?
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, नॉर्वे में अभी तक कोरोना के 1,01,90 मामले सामने आए हैं। इनमें से 684 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
बुल्गारिया के प्रधानमंत्री पर भी लग चुका है जुर्माना
ऐसा पहली बार नहीं है जब कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन करने के कारण किसी प्रधानमंत्री पर जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले पिछले साल जून में बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव पर भी जुर्माना लग चुका है। बिना मास्क लगाए चर्च में जाने के कारण बोरिसोव पर लगभग 13,000 रुपये का जुर्माना लगा था। उनके साथ-साथ उनके स्टाफ और पत्रकारों पर महामारी के खिलाफ लड़ाई के नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया था।
महामारी से बचाव के लिए इन नियमों का पालन जरूरी
कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन करना और बार-बार हाथ साफ करते रहना जरूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क पहने तो कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को जा सकता है।