उत्तर कोरिया: किम जोंग ने शीर्ष जनरल को हटाया, युद्ध की तैयारी करने को कहा
क्या है खबर?
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने सेना के शीर्ष जनरल को बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने जनरल स्टाफ के प्रमुख पाक सु इल की जगह जनरल री योंग गिल को नामित किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय सैन्य आयोग की एक बैठक में किम ने यह फैसला किया। साथ ही उन्होंने युद्ध की संभावना को देखते हुए सेना को तैयार रहने, हथियारों का उत्पादन बढ़ाने और सैन्य अभ्यास के विस्तार के निर्देश दिए हैं।
फैसला
किम जोंग ने की दुश्मन को रोकने पर चर्चा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग ने उत्तर कोरिया के दुश्मनों को रोकने के लिए जवाबी कदमों की योजना पर चर्चा की। हालांकि, इस योजना का नाम नहीं बताया गया।
नए जनरल री रक्षा मंत्री का दायित्व देखेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई जवाब नहीं मिला।
बता दें कि उन ने पिछले सप्ताह हथियार कारखानों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अधिक मिसाइल इंजन, तोपखाने और अन्य हथियार बनाने के लिए कहा था।
तैयारी
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, अमेरिका और दक्षिण कोरिया 21 से 24 अगस्त के बीच सैन्य अभ्यास करेंगे, जिसको उत्तर कोरिया अपनी सुरक्षा के लिए खतरे के तौर पर देख रहा है।
इसके अलावा उत्तर कोरिया अपने 75वें स्थापना दिवस के मौके पर 9 सितंबर को मिलिशिया परेड भी आयोजित करेगा।
बता दें कि पिछले दिनों अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर रूस को हथियार मुहैया कराने का आरोप लगाया था, जिसका रूस और उत्तर कोरिया ने खंडन किया है।