निक्की हेली ने रिपब्लिकन प्राइमरी में दर्ज की पहली जीत, डोनाल्ड ट्रंप का विजय रथ थमा
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दिशा में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारतवंशी निक्की हेली से झटका लगा है। ट्रंप के खिलाफ उमीदवारी की दौड़ में लगातार पीछे चल रहीं निक्की ने रविवार को वाशिंगटन डीसी में पहली जीत हासिल की। इस तरह निक्की अमेरिकी इतिहास में रिपब्लिकन प्राइमरी जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। बता दें कि ट्रंप उम्मीदवारी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।
निक्की ने कितने प्रतिशत वोट हासिल किए?
वाशिंगटन डीसी के प्राइमरी चुनाव में निक्की हेली ने 62.9 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने 33.2 प्रतिशत वोट हासिल किए। इससे पहले 2016 के वाशिंगटन प्राइमरी में ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा था। अब इस हफ्ते होने वाले 'सुपर ट्यूजडे' (सुपर मंगलवार) पर सभी की निगाहें हैं क्योंकि इसमें 15 राज्य वोट करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सदस्य ट्रंप का समर्थन करेंगे।
जीत पर निक्की के प्रवक्ता ने क्या कहा?
निक्की के प्रवक्ता ओलिविया पेरेज-क्यूबास ने एक बयान में कहा, "इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि वाशिंगटन ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और उनकी अराजकाताओं को स्वीकार नहीं किया है।" बता दें कि वाशिंगटन डीसी शहरी इलाका माना जाता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र ट्रंप के बड़े समर्थक माने जाते हैं। 2016 के प्राइमरी चुनाव में भी इस क्षेत्र से ट्रंप को हार मिली थी। ट्रंप ने कई बार वाशिंगटन को लेकर नकारात्मक बयान भी दिए हैं।
ट्रंप ने अब तक किन-किन राज्यों की जीत दर्ज?
इससे पहले ट्रंप ने निक्की के गृह राज्य दक्षिण कैरोलिना के प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की थी। अपनी जीत पर ट्रंप ने कहा था, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैंने रिपब्लिकन पार्टी को इतना एकीकृत कभी नहीं देखा, जितना अभी है।" इसके अलावा ट्रंप को न्यू हैम्पशायर और आयोवा के प्राइमरी चुनावों में भी जीत मिली थी। बता दें कि ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में अच्छा समर्थन मिल रहा है।
कई आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं ट्रंप
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए 2024 का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि वह कई आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं। हाल ही में इलिनोइस राज्य के एक स्थानीय कोर्ट ने ट्रंप के प्राइमरी चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। यहां 19 मार्च को प्राइमरी मतदान होने हैं। इससे पहले कोलोराडो और मेन राज्य भी ट्रंप को राज्य के प्राइमरी मतदान से अयोग्य घोषित कर चुके हैं।