अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण कैरोलिना प्राइमरी चुनाव में शानदार जीत, निक्की हेली को हराया
क्या है खबर?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दिशा में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अहम जीत मिली है।
दक्षिण कैरोलिना में हुए रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में ट्रंप ने अपनी आखिरी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली को हरा दिया है।
यह दिखाता है कि ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इलाकों में अच्छा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने लगातार चौथे राज्य में जीत हासिल की है।
रिपोर्ट
ट्रंप को हर समूह ने दिए ज्यादा वोट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप को हेली की तुलना में आबादी के हर समूह ने ज्यादा वोट दिए हैं। उन्हें महिलाओं और पुरुषों के हर आयु वर्ग के लोगों के ज्यादा वोट मिले हैं।
ट्रंप ने इस जीत के बाद अपने समर्थकों से कहा, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैंने रिपब्लिकन पार्टी को इतना एकीकृत कभी नहीं देखा, जितना अभी है। यह जीत शानदार है और यह कमाल की शाम है।"
बधाई
हेली ने ट्रंप को जीत की दी बधाई
दूसरी तरफ ट्रंप को बधाई देते हुए निक्की हेली ने कहा कि वह अभियान जारी रखेंगी और लगातार 4 हार के बावजूद दौड़ से बाहर नहीं होंगी क्योंकि ट्रंप आम चुनाव में जो बाइडन को हराने में असमर्थ हैं।
उन्होंने कहा, "हम कल मिशिगन जाएंगे और फिर अगले हफ्ते सुपर ट्यूजडे होगा। हम अमेरिका के लिए लड़ते रहेंगे और तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक अमेरिका की जीत नहीं हो जाती।"
मुकाबला
ट्रंप और बाइडन के बीच होगा मुकाबला
इससे पहले ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में आयोवा, न्यू हैम्पशायर और नेवादा में शुरुआती मतदान वाले राज्यों में जीत हासिल की और अपने प्रतिनिधियों को भी जीत दिलाई है।
इस जीत के साथ ही यह लगभग तय हो गया है कि राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर ट्रंप और बाइडन के बीच मुकाबला होगा।
हेली दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं और अपने गृह राज्य में हार के बाद उनकी उम्मीदवारी को एक और करारा झटका लगा है।
तीसरी जीत
ट्रंप की लगातार हो रही है जीत
दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का आधिकारिक उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया में न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में ट्रंप ने जीत हासिल की थी।
न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में ट्रंप को लगभग 54.4 फीसदी और हेली को 43.3 फीसदी वोट मिले थे।
आयोवा के बाद न्यू हैम्पशायर प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल कर ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।
मुश्किलें
कई आपराधिक मुकदमो का सामना कर रहे हैं ट्रंप
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए 2024 का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि वह कई आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं।
हाल में कोलोराडो और मेन राज्य की कोर्ट ने 2021 में अमेरिकी संसद पर हुए हमले के आरोप में उन्हें राज्य में चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया है। हालांकि, इन फैसलों के खिलाफ ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।
उन्हें चुनाव में भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।