Page Loader
नेपाल: लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सभी 6 सवारों की मौत; पेड़ से टकराकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त (तस्वीर: unsplash)

नेपाल: लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सभी 6 सवारों की मौत; पेड़ से टकराकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

लेखन गजेंद्र
Jul 11, 2023
02:22 pm

क्या है खबर?

नेपाल में सोलुखुम्बु से काठमांडू जाते समय यात्रियों समेत लापता हुए हेलीकॉप्टर का पता चल गया है। हेलीकॉप्टर का मलबा लमजुरा क्षेत्र में मिला और दुर्घटनास्थल से 6 शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि निजी हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद सोलुखुम्बु जिले के लमजुरा में लापता हो गया था। सुबह करीब 10ः12 बजे उसका नियंत्रण टावर से संपर्क टूटा गया था। लापता हेलीकॉप्टर में पायलट के साथ 5 विदेशी यात्री सवार थे।

हादसा

कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर?

बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर पहाड़ की चोटी पर स्थित पेड़ से टकरा गया, जिससे हेलीकॉप्टर में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। विमान के लापता होने पर 2 अन्य हेलीकॉप्टर को भेजा गया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे लौट आए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि लमजुरा इलाके के चिहंदांडा में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी थी और धुआं उठते देखा था।