
नेपाल: काठमांडू जा रहा हेलीकॉप्टर 6 लोगों के साथ लापता, दुर्घटना की आशंका
क्या है खबर?
नेपाल में सोलुखुम्बु से काठमांडू जाते समय एक हेलीकॉप्टर अचानक लापता हो गया। हेलीकॉप्टर का नियंत्रण टावर से संपर्क टूटने के बाद उसकी तलाश की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में पायलट और 5 विदेशी यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर सुबह सभी को लेकर रवाना हुआ था।
सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि हेलीकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10ः00 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया।
लापता
लमजुरा दर्रा के पास धुआं निकलने की सूचना
जानकारी के मुताबिक, कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10:12 बजे रडार से लापता हो गया था। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने ट्वीट किया कर बताया कि खोज और बचाव के लिए एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना हुआ है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने लमजुरा दर्रा क्षेत्र के पास कुछ धुआं निकलने की सूचना दी है और वे धुआं निकलने का कारण तलाश रहे हैं। हालांकि, अभी पुष्टि नहीं हुई है।