Page Loader
मुंबई हमले के साजिशकर्ता आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत
मुंबई हमले के साजिशकर्ता आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत

मुंबई हमले के साजिशकर्ता आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत

Mar 02, 2024
01:15 pm

क्या है खबर?

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इंटेलिजेंस प्रमुख आजम चीमा की पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में मौत हो गई है। 70 वर्षीय चीमा को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद 2 मार्च को उसने दम तोड़ दिया। चीमा को मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में गिना जाता था। बताया जाता है कि इस हमले की योजना बनाने और इसे अंजाम देने में चीमा ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा भारत में हुई कई आतंकी घटनाओं में उसका नाम सामने आया था।

तलाश

अमेरिका को भी थी चीमा की तलाश 

मुंबई हमले के बाद चीमा अमेरिका में भी वांछित था। 2010 में अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने लश्कर के वित्तीय नेटवर्क और चीमा के खिलाफ कार्रवाई की थी। विभाग ने कहा था कि चीमा लश्कर की प्रशिक्षण गतिविधियों, खासकर बम बनाने की ट्रेनिंग देने में शामिल है। 2008 में वह बहावलपुर में लश्कर के कमांडर के तौर पर तैनात था। बाद में उसे हमले के लिए जकी-उर-रहमान लखवी का सलाहकार बनाया गया।

संबंध

पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी में थी पहुंच

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, चीमा फर्राटेदार पंजाबी बोलता था और 2000 के आसपास वह कई साल अपनी बीवी और 2 बच्चों के साथ बहावलपुर में रहा था। एक बार वह हथियारों की ट्रेनिंग ले रहे आतंकवादियों से मिलाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख हामिद गुल और सैन्य अधिकारियों को बहावलपुर लाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीमा हमेशा 6 सुरक्षाकर्मियों की छाया में लग्जरी गाड़ियों में सफर करता था।