
कनाडा: वैंकूवर में तेज रफ्तार कार भीड़ में घुसी, कई लोगों की मौत
क्या है खबर?
कनाडा के वैंकूवर में एक तेज रफ्तार कार ने भीड़ में घुसकर कई लोगों को कुचल दिया है। इस घटना में कुछ लोगों के मारे जाने की खबर हैं। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं।
वैंकूवर पुलिस ने कहा कि शनिवार शाम को एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान हुई घटना में 'कई लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल' हो गए हैं।
पुलिस ने कहा कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस
घटना के बारे में पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने कहा, 'शनिवार को स्थानीय समयानुसार 20:00 बजे E41 एवेन्यू और फ्रेजर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल में ड्राइवर ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी। जांच के दौरान हम और जानकारी देंगे।'
स्थानीय मीडिया ने बताया कि लापु लापु फेस्टिवल के दौरान पैदल चलने वालों के एक समूह को कार ने टक्कर मार दी।
सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो में घटनास्थल पर पुलिस कारें, एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां दिखाई दे रही हैं और घायल जमीन पर पड़े हैं।
बयान
मेयर बोले- घटना से स्तब्ध और दुखी हूं
वैंकूवर के मेयर केन सिम ने कहा कि वह भयावह घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं
सिम ने कहा, 'पुलिस ने पुष्टि की है कि कई लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों और वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं।'
NDP नेता जगमीत सिंह ने कहा, 'यह जानकर बहुत दुख हुआ कि निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।'