पाकिस्तान: चीनी इंजीनियर्स और सैनिकों को ले जा रही बस में धमाका, 13 की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को सेना पर हमले के बाद बुधवार को चीनी इंजीनियर्स और सैनिकों को ले जा रही बस को IED से उड़ा दिया गया। इसमें चार चीनी इंजीनियर्स और पांच कामगारों सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह कई अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने शवों और घायलों को दसू के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। पुलिस अब धमाके के कारणों की जांच कर रही है।
बांध पर काम कर रहे इंजीनियर और जवानों को ले जा रही थी बस
TOI के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद आरिफ ने बताया बस सुबह दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियर और सेना के जवानों को लेकर जा रही थी। उसी दौरान बस में अचानक IED ब्लास्ट हो गया। बस में करीब 30 लोग सवार थे। इनमें से चार चीनी इंजीनियर, पांच कामगार और सेना के दो जवानों से सहित 13 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमाके के बाद खाई में गिरी बस- आरिफ
आरिफ ने बताया कि धमाके के बाद बस गहरी खाई में गिर गई। इससे अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि कुल घायलों की हालत बेहर गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इसी तरह अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि IED बस में था या सड़क किनारे लगाया गया था। इसकी जांच की जा रही है।
एक चीनी इंजीनियर और सैनिक है लापता
एक अन्य अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि धमाके के बाद से एक चीनी इंजीनियर और एक सैनिक लापता है। उनकी एयर एंबुलेंस की जरिए तलाश की जा रही है। इसी तरह खाई में बस में फंसे लोगों को निकालकर एयर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया हमले के पीछे आतंकवादी संगठन का हाथ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मंगलवार को TTP ने किया था पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला
बता दें कि मंगलवार को आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पाकिस्तानी सेना द्वारा खुर्रम इलाके में उनके खिलाफ ऑपरेशन चला रही सेना की टुकड़ी पर हमला कर दिया था। इसमें कैप्टन अब्दुल बासित खान और 11 अन्य जवानों की मौत हो गई थी तथा 15 अन्य जवान घायल हो गए। इतना ही नहीं आतंकियों ने छह टेलीकॉम ऑपरेटर्स को भी बंधक बना लिया लिया था। पाकिस्तान सेना उनकी तलाश में जुटी हुई है।