भाजपा उम्मीदवार की जीत पर लगाई थी शर्त, हारने पर मुढ़वाना पड़ा आधा सिर और मूंछ
छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है और इसमें भाजपा ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है, लेकिन महासमुंद जिले में एक शख्स भाजपा पर लगाई अपनी शर्त हार गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खल्लारी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बिहाझर गांव के रहने वाले डेरहा राम यादव ने अपने दोस्त से शर्त लगाई थी कि अगर भाजपा का उम्मीदवार हार गया तो वह अपने आधे बाल और मूंछ रखेंगे।
कैसे यादव को भारी पड़ी शर्त
खल्लारी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने द्वारकाधीश यादव को चुनाव में उतारा था, जबकि भाजपा ने अलका चंद्राकर को उम्मीदवार बनाया था। डेरहा राम यादव ने अपने दोस्त से शर्त लगाई थी कि अगर अलका चंद्राकर हार गईं तो वह आधे बाल और मूंछ रखेंगे। 3 दिसंबर को जब परिणाम आया तो अलका 37,119 वोट से हारीं। इसके बाद यादव नाई की दुकान पर पहुंचे और शर्त के अनुसार अपने आधे बाल और मूंछ मुढ़वा दीं।
कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया
47 वर्षीय यादव पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, "कांग्रेस नेता गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाते हैं, लेकिन उनको पूरा नहीं करते। मैंने कोई गंगाजल हाथ में नहीं लिया, फिर भी अपनी जुबान का मान रखते हुए अपनी कसम निभाई।" बता दें कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए कुल 90 में से 54 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस महज 35 सीटें जीती है।