अमेरिका: कोर्ट ने एक शख्स को सुनाई 707 साल जेल की सजा, जानें पूरा मामला
अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स को कोर्ट ने 707 साल की सजा सुनाई है। शख्स पर 16 लड़कों के साथ छेड़छाड़ करने और एक अन्य को अश्लील साहित्य दिखाने के आरोपों में सजा मिली है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, कोर्ट ने 34 वर्षीय मैथ्यू जकरजवेस्की को 34 अपराधों के लिए दोषी ठहराया है, जिसमें एक 14 साल से कम उम्र के नाबालिग लड़के के साथ अश्लील और यौन कृत्यों का मामला भी शामिल है।
2014 से 2019 के बीच हुए सभी अपराध
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी पीड़ितों के साथ तब दुर्व्यवहार हुआ, जब वे 2 से 14 साल की उम्र में जकरजवेस्की की देखरेख में थे। ये सभी अपराध 2014 से 2019 के बीच हुए हैं। पहला मामला मई, 2019 में तब सामने आया, जब एक परिजन ने अपने 8 साल के बेटे को अनुचित तरीके से छूने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसके बाद जांच आगे बढ़ी तो दक्षिण कैलिफोर्निया में अन्य 11 पीड़ितों के बारे में पता चला।
अटॉर्नी ने सुनवाई में दोषी को राक्षस करार दिया
18 नवबंर को कैलिफोर्निया ऑरेंज काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान दोषी जकरजेवस्की को 'मुस्कुराहट और खिलखिलाहट के वेश में छिपा हुआ राक्षस' करार दिया। अटॉर्नी टॉड स्पिट्जर ने कहा, "ये बिखरती मासूमियत और अनमोल बचपन का मामला है, जिसे 17 छोटे मासूमों से छीन लिया गया। ये बच्चे उन लोगों को कभी नहीं जान पाएंगे, जो वे वास्तव में बनना चाहते थे। इनके बचपन को 'देवता के रूप में छिपे भेड़िए' ने तबाह कर दिया है।"
अटॉर्नी बोले- दोषी ने बेगुनाहों को बनाया शिकार
अटॉर्नी स्पिट्जर ने कहा ''उसे (दोषी) इन बच्चों की रक्षा में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उसकी एकमात्र रुचि बेगुनाहों का शिकार करने और अपनी बीमार यौन संतुष्टि के लिए हमलों को फिल्माने में थी।"
दोषी ने कोर्ट में कहा- मुझे अपने कृत्यों का कोई पछतावा नहीं
कोर्ट में अपने ऊपर लगे आरोपों की सुनवाई के दौरान जकरजेवस्की अपने कृत्यों पर पछताने के बजाय मुस्कराता रहा और पीड़ित परिवारों से माफी मांगने से भी इनकार कर दिया। उसने कहा, "मुझे आपके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने में गर्व है और हमने जो भी अच्छा समय बिताया है वो 100 फीसदी वास्तविक था। मैं इसके लिए शर्मिंदा नहीं हूं और मुझे इस बात का कोई भी पछतावा नहीं है।"
दोषी ने बना रखी थी अपनी वेबसाइट
CBS न्यूज के अनुसार, जकरजेवस्की खुद को छोटे बच्चों की देखभाल करने वाला 'सच्चा दोस्त' बताता है। उसने अपनी वेबसाइट में छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए परिजनों से सेवा लेने की पेशकश की थी। वेबसाइट में लिखा था कि उसे इस काम का 6 साल से अधिक का अनुभव है। वह 3 महीने से 14 साल की उम्र तक के बच्चों की देखभाल करने में सक्षम है। इस सूचना को बाद में वेबसाइट से हटा लिया गया था।