
जापान में टला बड़ा हादसा, रनवे पर पास आकर आपस में टकराने से बचे 2 विमान
क्या है खबर?
जापान की राजधानी टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट के एक रनवे पर 2 विमान काफी पास आ गए और आपस में टकराने से बच गए।
इसके बाद एयरपोर्ट के इस रनवे को संचालन के लिए कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके चलते कई उड़ानें बाधित हो गईं।
वहीं इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की बात सामने नहीं आई है।
हादसा
कैसे हुई यह घटना?
जापान के परिवहन मंत्रालय और टोक्यो अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह घटना शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11 बजे हुई, जब इसमें थाई एयरवेज और ताइवान की ईवा एयरवेज द्वारा संचालित विमान काफी पास आ गए।
बतौर रिपोर्ट्स, दोनों विमानों के बीच हुए संपर्क के बाद थाई एयरवेज के विमान के एक पंखे का एक हिस्सा टूट गया, जिसके टुकड़े रनवे के पास बिखर जाने की बात सामने आई।
बयान
एयरलाइन ने क्या कहा?
थाईलैंड की थाई एयरवेज ने कहा कि यह हादसा तब हुआ, जब उसकी बैंकॉक जा रही फ्लाइट टैक्सीवे पर टेकऑफ की तैयारी कर रही थी।
एयरलाइन ने कहा कि विमान का विंगलेट ईवा एयरवेज के विमान के पीछे से टकरा गया जो पहले से टैक्सीवे पर मौजूद था।
थाई एयरवेज ने आगे बताया कि टक्कर के बाद विमान का विंगलेट क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते विमान उड़ान नहीं भर पाया।
बयान
घटना के कारणों की हो रही जांच
जापान के परिवहन मंत्रालय के उपप्रशासक इसामु यमाने ने कहा कि घटना के बाद रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन करीब दो घंटे बाद इसे फिर से खोल दिया गया।
उन्होंने बताया कि रनवे के बंद होने के कारण कुछ उड़ानों में देरी हुई और घटना के कारणों की अभी भी जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि घटना में थाई एयरवेज के विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई।
हादसा
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि जापान में पहले भी कई विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें से सबसे बड़ी दुर्घटना 12 अगस्त, 1985 को हुई थी, जिसमें 509 यात्रियों समेत 520 लोगों की मौत हो गई थी।
टोक्यो से ओसाका जा रहा जापान एयरलाइंस बोइंग 747 विमान एक तकनीकी खामी के कारण अनियंत्रित होकर माउंट ओसुताका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हादसा उड़ान भरने के मात्र 32 मिनट बाद हो गया था।