लेबनान ने उत्तरी इजरायल में दागे रॉकेट, 7 लोगों की मौत; इजरायल ने दिया जवाब
लेबनान ने उत्तरी इजरायल में गुरुवार को रॉकेट की बौछार की, जिसमें 4 विदेशी श्रमिकों और 3 इजरायली नागरिकों की मौत हुई है। इजरायली अधिकारियों ने बताया कि लेबनान ने लगातार 2 घातक रॉकेट उत्तरी शहर मेटुला के एक कृषि क्षेत्र में गिराए थे, जिससे 4 विदेशी श्रमिक और 1 किसान की जान गई। इसके बाद करीब 25 रॉकेट के हमलों में बंदरगाह शहर हाइफा के एक उपनगर में जैतून के बाग में 2 लोग मारे गए।
इजरायल के जवाबी हमले में 24 की मौत
लेबनान के हवाई हमलों के बाद इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई की। उसने निकासी चेतावनी के बावजूद हवाई हमले किए। लेबनान के अधिकारियों ने 24 मौत की पुष्टि की है। लेबनान के अधिकारियों ने बताया कि इजरायली हमलों में मारे गए 24 लोगों में 13 लोग देश की पूर्वी बेका घाटी में थे। यह घटना तब हुई जब इजरायल की सेना ने इलाके को खाली करने की चेतावनी दी थी। इलाका अपने विशाल रोमन खंडहरों के लिए जाना जाता है।
इजरायल ने गाजा को भी बनाया निशाना
लेबनान के अलावा इजरायल ने गाजा को भी निशाना बनाया। यहां गुरुवार को उत्तरी इलाके में एक अस्पताल पर हवाई हमला किया, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हमले ने संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा भेजी गई आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया और सर्जरी भवन को नुकसान पहुंचाया। आग पर काबू पाने की कोशिश करते समय 4 चिकित्सक घायल हुए। इजरायल ने अस्पताल पर हमले को लेकर कोई बयान नहीं दिया।