Page Loader
इजरायल ने बेरूत में हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीउद्दीन को बनाया निशाना
इजरायल ने हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीउद्दीन को मार गिराया

इजरायल ने बेरूत में हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीउद्दीन को बनाया निशाना

लेखन गजेंद्र
Oct 04, 2024
09:19 am

क्या है खबर?

मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिज्बुल्लाह के प्रमुख नेता हाशेम सफीउद्दीन को निशाना बनाया है। रॉयटर्स के मुताबिक, यह जानकारी इजरायल द्वारा गुरुवार रात को बेरूत में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हवाई हमला करने के बाद सामने आई है। मारा गया नेता सफीउद्दीन हसन नरसल्लाह का रिश्ते में भाई है, जो उसका संभावित उत्तराधिकारी बताया जा रहा था। हालांकि, इजरायल और हिजबुल्लाह ने उसकी मौत की पुष्टि नहीं की है।

हमला

कौन है हाशेम सफीउद्दीन?

हाशेम सफीउद्दीन हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और समूह की जिहाद परिषद के सदस्य हैं, जो इसके सैन्य अभियानों का प्रबंधन करती है। नसरल्लाह के चचेरे भाई सफीउद्दीन को आमतौर पर हिज्बुल्लाह में 'नंबर दो' माना जाता था। ईरान के साथ भी उनके घनिष्ठ संबंध हैं। नसरल्लाह ने सफीउद्दीन को हिज्बुल्लाह की परिषदों में कई प्रभावशाली पदों पर नियुक्त किया था। अमेरिका ने 2017 में उसे आतंकवादी घोषित किया। इसके बाद सऊदी अरब ने घोषित किया।

निशाना

इजरायल ने हिज्बुल्लाह की खुफिया शाखा को बनाया निशाना

गुरुवार रात को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायल ने कई बड़े विस्फोट किए, जिसमें कई लोग मारे गए हैं। इजरायल ने यह भी दावा किया है कि उसने बेरूत में हिज्बुल्लाह की खुफिया शाखा को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में हिजबुल्लाह के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद अनीसी को मार गिराया है। अनीसी समूह के सटीक निर्देशित मिसाइलों के विकास में शामिल था। इजरायल ने हिज्बुल्लाह के कई खुफिया बंकर भी ध्वस्त कर दिए हैं।