रूस ने खारिज कीं राष्ट्रपति पुतिन को कार्डिएक अरेस्ट की खबरें, कहा- पूरी तरह स्वस्थ
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कार्डिएक अरेस्ट आने की खबरों का रूस ने खंडन किया है। उसने कहा है कि पुतिन एकदम स्वस्थ हैं। विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने टेलीग्राम चैनल 'जनरल SVR' के हवाले से मंगलवार को दावा किया था कि 71 वर्षीय पुतिन को कार्डिएक अरेस्ट के कारण जमीन पर गिरा पाया गया था, जिसके बाद उनको इलाज के लिए ले जाया गया। बता दें कि पहले भी पुतिन का स्वास्थ्य खराब होने की अटकलें लगती रही हैं।
रिपोर्ट में क्या कहा गया था?
टेलीग्राम चैनल 'जनरल SVR' पर डाली गई जानकारी के अनुसार, मॉस्को में रात 9ः00 बजे पुतिन के निजी आवास पर तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने पुतिन के शयनकक्ष में किसी के गिरने की आवाज सुनी। कमरे में 2 सुरक्षा अधिकारी पहुंचे तो देखा कि पुतिन फर्श पर गिरे पड़े हैं और मेज उल्टी पड़ी हुई है। तभी आवास पर तैनात डॉक्टरों को बुलाया गया। बता दें कि यह टेलीग्राम चैनल 'जनरल SVR' क्रेमलिन के अंदरूनी सूत्र द्वारा चलाया जाता है।
क्या बोले क्रेमलिन के प्रवक्ता?
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन दावों का खंडन किया कि जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति पुतिन को कार्डिएक अरेस्ट आया था। दिमित्री ने कि पुतिन बिल्कुल फिट हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के बॉडी डबल्स (डुप्लीकेट) का उपयोग करने संबंधी खबरों को "बेतुका और धोखा" बताया। बता दें कि इससे पहले भी पुतिन के कैंसर और अन्य घातक बीमारियों से पीड़ित होने की कई खबरें आई हैं, जिनका क्रेमलिन खंडन कर चुका है।