
अमेरिका: अपहरण के कुछ दिन बाद मृत पाए गए भारतीय मूल के परिवार के चार लोग
क्या है खबर?
अमेरिका में चार दिन पहले अपह्रत हुए भारतीय मूल के परिवार के चार सदस्यों की कैलिफॉर्निया में लाशें पाई गई हैं। मृतकों में एक आठ माह की बच्ची, उसके माता-पिता और अंकल शामिल हैं।
बीते सोमवार को उत्तरी कैलिफॉर्निया की मर्सेड काउंटी से 27 वर्षीय जसलीन कौर और उनके 36 वर्षीय पति जसदीप सिंह को उनकी आठ माह की बेटी अरुही और उसके 39 वर्षीय अंकल अमनदीप सिंह का अपहरण कर लिया गया था।
कार्रवाई
48 वर्षीय आरोपी को लिया गया था हिरासत में
अपहरण की घटना के एक दिन बाद पुलिस ने एक 48 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लिया था। पुलिस ने बताया कि हिरासत में आने से पहले उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे बचा लिया गया। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी के परिवार ने पुलिस को सूचना दी है कि उसने परिवार का अपहरण करने की बात स्वीकार कर ली है।
जानकारी
पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी 2005 में हथियार के दम पर लूट की घटना में दोषी पाया गया था। इस बात के आसार कम हैं कि उसने अकेले इस घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को वीडियो फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया गया था।
वीडियो में नजर आ रहा है कि जसदीप और अमनदीप के हाथ पीठ के पीछे बंधे हुए हैं और एक बंदूकधारी शख्स उन्हें लेकर जा रहा है।
जानकारी
बगीचे में मिली लाशें
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को चारों की लाश इंडियाना और हचिंसन रोड के पास बने एक बगीचे में मिली थी।
यहां काम कर रहे एक किसान ने ये लाशें देखीं और पुलिस को इसकी सूचना दी। किसान को दो मृतकों के मोबाइल फोन भी मिले हैं।
बता दें कि जसदीप के पिता डॉक्टर रणधीर सिंह और माता कृपाल कौर पंजाब के होशियारपुर जिले के हरसी पिंड के रहने वाले हैं।
जांच की मांग
भगवंत मान ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कैलिफॉर्निया में 4 भारतीयों के अपहरण और हत्या की खबर आई, जिसमें 8 महीने की बच्ची का भी कत्ल हुआ है। ये सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं पीड़ितों के परिवारों के साथ दुख साझा करता हूं। साथ ही केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील करता हूं।'