Page Loader
कनाडा: दिवाली मना रहे लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने किया पथराव, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
कनाडा में दिवाली का जश्न मना रहे लोगों पर खालिस्तान समर्थकों का हमला

कनाडा: दिवाली मना रहे लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने किया पथराव, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

लेखन गजेंद्र
Nov 14, 2023
02:01 pm

क्या है खबर?

कनाडा में क्यूबेक प्रांत के ब्रॉम्पटन बोरो में दिवाली का जश्न मना रहे लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। खालिस्तान समर्थक पीले झंडे लेकर उत्सव स्थल पर पहुंच गए और पथराव करना शुरू कर दिया। उन्होंने दिवाली मना रहे लोगों से बुरा बर्ताव भी किया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें खालिस्तानी समर्थक पथराव करते दिख रहे हैं। इस दौरान पुलिस भी उनको नहीं रोक रही।

पथराव

पुलिस ने मामले को आंतरिक सामुदायिक लड़ाई बताया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा की पुलिस ने इसे हिंदू और सिखों के बीच आंतरिक सामुदायिक लड़ाई और 2 धर्मों के बीच का झगड़ा बताया। भारत सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि जस्टिन ट्रूडो की सरकार खालिस्तानियों के हर गलत काम पर मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान हिंदुओं पर हमला चौंकाने वाला है। उन्होंने इस मुद्दे को राजनयिक चैनलों के जरिए उठाने की बात कही है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए खालिस्तानी समर्थकों का उत्पात