कनाडा: दिवाली मना रहे लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने किया पथराव, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
क्या है खबर?
कनाडा में क्यूबेक प्रांत के ब्रॉम्पटन बोरो में दिवाली का जश्न मना रहे लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
खालिस्तान समर्थक पीले झंडे लेकर उत्सव स्थल पर पहुंच गए और पथराव करना शुरू कर दिया। उन्होंने दिवाली मना रहे लोगों से बुरा बर्ताव भी किया।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें खालिस्तानी समर्थक पथराव करते दिख रहे हैं। इस दौरान पुलिस भी उनको नहीं रोक रही।
पथराव
पुलिस ने मामले को आंतरिक सामुदायिक लड़ाई बताया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा की पुलिस ने इसे हिंदू और सिखों के बीच आंतरिक सामुदायिक लड़ाई और 2 धर्मों के बीच का झगड़ा बताया।
भारत सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि जस्टिन ट्रूडो की सरकार खालिस्तानियों के हर गलत काम पर मूकदर्शक बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान हिंदुओं पर हमला चौंकाने वाला है। उन्होंने इस मुद्दे को राजनयिक चैनलों के जरिए उठाने की बात कही है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए खालिस्तानी समर्थकों का उत्पात
Khalistani’s gatecrashed a Diwali celebration and threw stones at people in Brampton, Canada.
— The Poll Lady (@ThePollLady) November 13, 2023
Canadian media under Trudeau’s control is calling it a fight between Sikhs and Hindus. Unbelievable! pic.twitter.com/NK7ZLzqkjn