Page Loader
कजाकिस्तान में विमान हादसे के बाद मौत के मुंह से बचे 25 यात्री, सामने आया वीडियो
कजाकिस्तान विमान हादसे में 25 यात्री बचाए गए (तस्वीर: एक्स/@SputnikInt)

कजाकिस्तान में विमान हादसे के बाद मौत के मुंह से बचे 25 यात्री, सामने आया वीडियो

लेखन गजेंद्र
Dec 25, 2024
03:59 pm

क्या है खबर?

कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार को हुए विमान हादसे में अब तक 25 यात्रियों को बचाया गया है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद विमान 2 टुकड़ों में बंट गया, जिसका वीडियो सामने आया है। क्षतिग्रस्त विमान के एक हिस्से से घायल यात्री किसी तरह निकलते दिख रहे हैं। जिस हिस्से से यात्री निकल रहे हैं, वह पिछला हिस्सा दिख रहा है, जो आग लगने से बच गया।

हादसा

कैसे हुआ था हादसा?

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान राजधानी बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़्नी जा रहा था, लेकिन कोहरे के कारण उसका मार्ग बदल दिया गया। विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। वह काफी देर तक अक्तौं हवाई अड्डे के पास ही मंडराता रहा। आखिर में अक्तौ से 3 किलोमीटर दूर उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे। 42 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

बचाव का वीडियो