अमेरिका: काश पटेल बने FBI निदेशक, भगवद गीता पर हाथ रखकर ली शपथ
क्या है खबर?
भारतीय-अमेरिकी काश पटेल ने अमेरिका की खुफिया एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के नौवें निदेशक के रूप में शपथ ले ली है। पटेल हिन्दू धर्म में मान्यता रखते हैं इसलिए उन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली।
हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने उनके FBI निदेशक बनाने की पुष्टि की थी।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने पटेल को शपथ दिलाई। पटेल इस पद पर क्रिस्टोफर रे का स्थान लेंगे।
बयान
मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं- पटेल
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पटेल ने FBI का नेतृत्व करना अपने जीवन का "सबसे बड़ा सम्मान" बताया।
उन्होंने कहा, "मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं, और जो कोई भी सोचता है कि अमेरिकी सपना मर चुका है, वह यहीं देख ले। आप पहली पीढ़ी के भारतीय से बात कर रहे हैं जो पृथ्वी पर सबसे महान राष्ट्र की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाला है। ऐसा कहीं और नहीं हो सकता।"
परिचय
कौन हैं काश पटेल?
पटेल का जन्म 25 फरवरी, 1980 को न्यूयॉर्क में हुआ था। उनका पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है।
वे पूर्वी अफ्रीका में पले-बढ़े हैं। उन्होंने रिचमंड विश्वविद्यालय से स्नातक और लंदन यूनिवर्सिटी कॉलेज के विधि संकाय से अंतरराष्ट्रीय कानून की पढ़ाई की है।
पटेल के माता-पिता का संबंध गुजरात से है। उनके माता-पिता भारत से युगांडा चले गए थे, फिर 1970 के दशक में उनका परिवार युगांडा से कनाडा आ गया। यहां से काश के परिजन अमेरिका चले गए।