अमेरिका: अहम राज्यों में जीत के साथ बिडेन अगले राष्ट्रपति बनने के करीब, ट्रंप कोर्ट पहुंचे
क्या है खबर?
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन दो अहम राज्यों- मिशिगन और विस्कॉन्सिन- में जीत गए हैं और इसी के साथ उनके और अमेरिकी राष्ट्रपति की कुर्सी के बीच बेहद कम फासला रह गया है।
द वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, अभी बिडेन के पास 253 इलेक्टोरल वोट हैं और वह बहुमत के आंकड़े 270 से मात्र 17 इलेक्टोरल वोट दूर हैं।
वहीं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 214 इलेक्टोरल वोट के साथ पिछड़ रहे हैं।
जीत
बेहद कम फासले से मिशिगन और विस्कॉन्सिन जीते बिडेन
अभी तक आए नतीजों के अनुसार, 50.3 प्रतिशत वोट शेयर के साथ बिडेन मिशिगन में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। उन्हें ट्रंप से 1.20 लाख अधिक मिले हैं औऱ 99 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है।
वहीं विस्कॉन्सिन में लगभग सभी वोटों की गिनती हो चुकी है और बिडेन 20,510 वोट के अंतर से ट्रंप को मात देने में कामयाब रहे हैं।
2016 राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने इन दोनों राज्यों में जीत दर्ज की थी।
समीकरण
बिडेन के लिए दो और राज्यों में जीत दर्ज करना जरूरी
अभी पेंसिल्वेनिया, नवादा, जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलाइना, एरिजोना और अलास्का के नतीजे आना बाकी रहते हैं और बिडेन को राष्ट्रपति बनने के लिए इनमें से कम से कम दो राज्य जीतने होंगे।
वॉल स्ट्रीट जर्नल समेत कुछ मीडिया संगठन 11 इलेक्टोरल वोट वाले एरिजोना में उनकी जीत की घोषणा कर चुके हैं और इससे उनके इलेक्टोरल वोट 264 हो जाते हैं।
हालांकि आधिकारिक तौर पर एरिजोना के नतीजों का ऐलान नहीं हुआ है और 14 प्रतिशत वोटों की गिनती रहती है।
पेंसिल्वेनिया
पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की बढ़त को कम कर रहे बिडेन
महत्वपूर्ण राज्यों में अभी तक के रुझानों की बात करें तो 20 इलेक्टोरल वोट वाले पेंसिल्वेनिया में 50.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ ट्रंप आगे चल रहे हैं।
हालांकि बिडेन (47.9 प्रतिशत) ट्रंप की बढ़त को कम करने में कामयाब रहे हैं और कल जो बढ़त 10 प्रतिशत से अधिक थी, वो अब लगभग तीन प्रतिशत पर आ गई है।
यहां अभी भी 12 प्रतिशत वोटों की गिनती रहती है और इनमें अधिकांश वोट बिडेन के होने का अनुमान है।
अन्य राज्य
अन्य राज्यों में ये है स्थिति
जॉर्जिया में ट्रंप लगभग 33,300 वोटों से बिडेन से आगे चल रहे हैं। हालांकि ये तस्वीर पलट भी सकती है क्योंकि अभी 5 प्रतिशत वोटों की गिनती रहती है और ये वोट डेमोक्रेटिक पार्टी के इलाकों से आने हैं।
वहीं नॉर्थ कैरोलाइना में ट्रंप बिडेन पर 76,737 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं और यहां वे जीत सकते हैं।
नवादा में बिडेन मात्र 7,647 वोटों से आगे हैं और अभी 14 प्रतिशत वोटों की गिनती रहती है।
संबोधन
बिडेन बोले- हमें विश्वास गिनती पूरी होने पर हम जीतेंगे
इन रुझानों के बीच बुधवार को बिडेन ने अपने संबोधन में कहा, "ये साफ है कि हम 270 इलेक्टोरल वोट तक पहुंचने लायक राज्य जीत रहे हैं। मैं यहां ये घोषणा करने नहीं आया हूं कि हम जीत गए हैं। लेकिन मैं यहां ये कहने आया हूं कि जब गणना खत्म होगी, हमें विश्वास है कि हम विजेता होंगे।"
उन्होंने कहा कि वह भले ही डेमोक्रेट के तौर पर लड़े हों, लेकिन मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर प्रशासन चलाऊंगा।
बयान
बिडेन ने की देश के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश, कहा- हम दुश्मन नहीं
बंटे हुए देश के जख्मों पर मरहम लगाने का संदेश देते हुए बिडेन ने कहा, "हम दुश्मन नहीं हैं। अमेरिकी होने के नाते जो चीजें हमें साथ लाती हैं, वे जो चीजें हमें तोड़ सकती हैं उनके बहुत शक्तिशाली है।"
ट्रंप
ट्रंप ने फिर कही धोखे की बात, किया जीत का दावा
बिडेन के इस शांत और जिम्मेदार रवैये के बीच ट्रंप अभी भी बिडेन खेमे पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं और महत्वपूर्ण राज्यों में जीत का दावा कर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "हमारी बहुत बड़ी बढ़त है, लेकिन वे चुनावों को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। हम ये नहीं होने देंगे। चुनावों के बंद होने के बाद वोट नहीं दिए जा सकते।"
उन्होंने मिशिगन, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में मेल वोट में धांधली का आरोप लगाया।
कानूनी लड़ाई
तीन राज्यों में गणना के खिलाफ कोर्ट पहुंचा ट्रंप खेमा
ट्रंप खेमा कानूनी मैदान में भी उतर आया है और उसने तीन राज्यों में केस दाखिल कर दिया है, वहीं विस्कॉन्सिन में उनके पक्ष ने दोबारा गिनती की मांग की है।
मिशिगन में ट्रंप खेमे ने वोटों की गिनती रोकने को कहा है क्योंकि उसके समीक्षक को गिनती को करीब से देखने की अनुमति नहीं दी जा रही है। वहीं जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में उन्होंने डाक से आए वोटों की गिनती रुकवाने के लिए केस दाखिल किया है।