जो बाइडन ने बेंजामिन नेतन्याहू को कहे थे अपशब्द, किताब में खुलासा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने सहयोगियों के साथ एक निजी बैठक के दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को एक बुरा आदमी कहते हुए अपशब्द कहे थे। यह खुलासा पत्रकार बॉब वुडवर्ड की आने वाली पुस्तक 'वॉर' के एक अंश से हुआ है। वुडवर्ड के मुताबिक, बाइडन ने नेतन्याहू के खिलाफ यह टिप्पणी 2024 के वसंत में की थी, जब गाजा में इजराइल का युद्ध तेज हो गया था। पुस्तक को CNN ने प्रकाशित किया है।
किताब में क्या लिखा है?
वुडवर्ड की किताब व्हाइट हाउस में बाइडन के अपशब्दों से भरे बयानों के पीछे की एक झलक पेश करती है। इस दौरान वह किसी सार्वजनिक बैठक या कार्यक्रम में नहीं थे। बैठक के दौरान बाइडन ने कहा, "वह कमीना नेतन्याहू एक बुरा आदमी है और बदमाश है।" इजराइल रक्षा बलों (IDF) के सैनिकों द्वारा राफा में जमीनी अभियान शुरू करने के बाद भी बाइडन नेतन्याहू पर भड़के थे और झूठा कहा था। बाइडन ने नेतन्याहू को फटकार भी लगाई थी।
राष्ट्रपति पुतिन को भी अपशब्द कह चुके हैं बाइडन
वुडवर्ड ने खुलासा किया कि डेमोक्रेट नेता अक्सर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भी गाली देते हैं। वह गाली के लिए प्रचलित "एफ शब्द का इस्तेमाल" करते हैं। रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के कुछ ही समय बाद बाइडन ने ओवल ऑफिस में अपने सलाहकारों से कहा, "वह पुतिन है। पुतिन दुष्ट है। हम बुराई के प्रतीक से निपट रहे हैं।" बाइडन ट्रंप का जिक्र करते हुए भी उन्हें हमेशा उपनाम देते हैं और ज्यादातर बकवास आदमी कहते हैं।
कब आएगी पुस्तक?
वुडवर्ड की नई पुस्तक 15 अक्टूबर को बाजार में आएगी। बताया जा रहा है कि इसमें बाइडन और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम द्वारा अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी में बाधा डालने और पुतिन के साथ उनके टकराव का प्रत्यक्ष विवरण भी शामिल है।