इटली: एक साथ मंकीपॉक्स, कोरोना वायरस और HIV से संक्रमित पाया गया शख्स
इटली में 36 साल के एक शख्स को एक साथ मंकीपॉक्स, कोरोना वायरस और HIV से संक्रमित पाया गया था। ये दुनिया में इस तरह का पहला मामला है। शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन वह एक हफ्ते बाद स्वस्थ होकर घर चला गया था। उसका HIV का इलाज भी शुरू हो गया है। अभी तक तीनों वायरसों से एक साथ संक्रमित होने पर स्थिति गंभीर होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं।
स्पेन से लौटने के नौ दिन बाद शख्स में विकसित हुए लक्षण
'जर्नल ऑफ इंफेक्शन' में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन की पांच दिन की ट्रिप से लौटने के नौ दिन बाद इटली के इस शख्स में बुखार, गले में खराश, थकान, सिर दर्द और कमर वाले हिस्से में सूजन जैसे लक्षण विकसित हुए थे। लक्षण दिखने के तीन दिन बाद उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इस बीच उसके शरीर और चेहरे की त्वचा पर गंभीर चकत्ते और फुंसियां भी हो गईं।
अस्पताल में जांच पर दिखे अन्य गंभीर लक्षण
चकत्ते और फुंसियां होने के बाद शख्स एक अस्पताल के आपातकालीन विभाग में दिखाने गया, जहां उसे संक्रामक बीमारी विभाग में भर्ती कर लिया गया। न्यूजवीक के अनुसार, शख्स की शारीरिक जांच में गुदा के आसपास के इलाके के साथ-साथ शरीर के कई अंगों पर धब्बे और धाव पाए गए। इसके अलावा लिवर और तिल्ली के साइज में मामूली इजाफा और लिम्फ नोड्स में कष्टदायक इजाफा भी देखने कोे मिला।
जांच कराने पर मंकीपॉक्स और HIV दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
जब अस्पताल ने जांच की तो शख्स को मंकीपॉक्स से भी संक्रमित पाया गया। इसके अलावा उसकी HIV की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। कोरोना वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग करने पर पता चला कि शख्स ओमिक्रॉन वेरिएंट के BA 5.1 सब-वेरिएंट से संक्रमित हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, वह कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वह फाइजर की mRNA वैक्सीन की दो खुराकें लगवा चुका था। उसका पूरा केस 19 अगस्त को जर्नल में प्रकाशित किया गया।
शख्स को एक हफ्ते बाद दी गई अस्पताल से छुट्टी
रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को लगभग एक हफ्ते बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह कोविड और मंकीपॉक्स से ठीक हो चुका है, हालांकि एक हल्का सा दाग बचा हुआ है। उसका HIV का इलाज भी शुरू कर दिया गया है।
मामला दर्शाता है कि मंकीपॉक्स और कोविड के लक्षण एक-दूसरे से मिल सकते हैं- शोधकर्ता
केस के बारे में शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में लिखा, "ये मामला दर्शाता है कि कैसे मंकीपॉक्स और कोविड-19 के लक्षण एक-दूसरे से मिल (ओवरलैप) सकते हैं। यह इसकी भी पुष्टि करता है कि सह-संक्रमण के मामले में सही निदान के लिए पुरानी बातों को स्मरण और सेक्सुअल आदतें कितनी अहम हैं।" उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स स्वैब 20 दिन बाद भी पॉजिटिव आ रहा था, जो संकेत देता है कि संक्रमित लोग ठीक होने के बाद भी संक्रामक हो सकते हैं।