इजरायल ने उत्तरी गाजा में तेज किए हमले, राफा शहर पर हमले की भी तैयारी
ईरान के साथ तनाव के बीच इजरायल ने एक बार फिर गाजा पट्टी पर हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार को उसने हालिया हफ्तों में उत्तरी गाजा में सबसे भीषण बमबारी की। उसने उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया के निवासियों को इलाका खाली करने का निर्देश भी दिया है और इसे 'खतरनाक युद्ध क्षेत्र' बताया है। इसके अलावा इजरायल दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर हमले की तैयारी भी कर रहा है, जहां अधिकांश गाजावासियों ने शरण ले रखी है।
गाजा के शहर में घुसे इजरायल के टैंक
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार, बमबारी के साथ-साथ इजरायल के टैंक गाजा पट्टी के उत्तरी किनारे पर स्थित बेइत हनौन में घुस गए। हालांकि, वे शहर में बहुत अंदर तक नहीं घुसे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, गाजा के कुछ स्कूलों में गोलीबारी की भी खबर है। इन स्कूलों में गाजानिवासियों ने शरण ले रखी है। अभी तक हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
राफा शहर पर हमला करने जा रहा इजरायल- रिपोर्ट
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, इजरायल दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर हमले की योजना भी बना रहा है। अधिकतर गाजावासियों ने इसी शहर में शरण ले रखी है। इजरायल का कहना है कि उसकी राफा शहर पर हमले से पहले आम नागरिकों को निकालने की योजना है। एसोसिएटेड प्रेस ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरों का भी विश्लेषण किया, जिनमें खान यूनिस शहर के पास नए टेंट बनाए गए हैं। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि यह टेंट विस्थापित लोगों के लिए हैं।
खान यूनिस में 2 अस्पतालों में मिलीं सामूहिक कब्रें
खान यूनिस में 2 बड़े अस्पतालों में सामूहिक कब्रें भी पाई गई हैं, जिनमें लगभग 283 शव मिले हैं। इन अस्पतालों पर इजरायली बलों ने हमला किया था, इसलिए उन पर इन लोगों को मारकर दफनाने का आरोप लग रहा है। संयुक्त राष्ट्र (UN) ने मामले की स्पष्ट, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच की मांग की है। उसने कहा कि एक विश्वसनीय जांचकर्ताओं के पास घटनास्थल तक पहुंच होनी चाहिए।
पिछले साल 7 अक्टूबर से जारी है गाजा में युद्ध
इजरायल और गाजा पर शासित हमास के बीच 7 अक्टूबर, 2023 से युद्ध जारी है। हमास के इजरायल में घुसकर हमला करने के बाद इस युद्ध की शुरुआत हुई थी। इस हमले में लगभग 1,200 इजरायली मारे गए थे। इसके बाद इजरायल के जवाबी हमले में गाजा में 33,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 13,800 से ज्यादा बच्चे हैं। इस बीच ईरान और इजरायल में भी संघर्ष छिड़ा हुआ है।