बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप और बाइडन से बात की, समझौते के लिए आभार जताया
क्या है खबर?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि नेतन्याहू ने दोनों से फोन पर बातकर उनको गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए समझौता कराने में मदद के लिए धन्यवाद दिया।
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने वाशिंगटन में मिलने की सहमति जताई। जल्द ही नेतन्याहू अमेरिका का दौरा भी कर सकते हैं।
समझौता
इजरायल और हमास के बीच हुआ समझौता, होगा युद्ध विराम
पिछले 15 महीनों से इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग अब थम सकती है। कतर की राजधानी दोहा में बातचीत के बाद दोनों देश युद्ध विराम पर सहमत हुए हैं।
खबरों के मुताबिक, समझौते की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल और हमास ने गाजा में लड़ाई रोकने और इजरायली बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को देने के लिए समझौते पर सहमति जताई है।
दोनों के बीच समझौता रविवार 19 जनवरी को हो सकता है।
युद्ध
कैसे शुरू हुआ था युद्ध?
7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने अचानक इजरायल पर हजारों रॉकेट दाग दिए थे। फिर हमास के आतंकियों ने जमीनी हमला भी किया। हवाई-जमीनी हमले ने इजरायल को चौंका दिया, जिसे अब तक का घातक हमला माना जाता है।
हमले में 1,200 से अधिक इजराइलियों की जान गई और सैकड़ों घायल हुए। 250 से अधिक लोग बंधक बनाए गए।
इसके बदले में इजरायल ने गाजा और राफा पर हमले किए, जिसमें 46,000 से अधिक लोगों की जान गई।