
बेंजामिन नेतन्याहू का दावा, इजरायल जल्द गाजा पर पूर्ण नियंत्रण कर लेगा
क्या है खबर?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सेना ने युद्धग्रस्त क्षेत्र गाजा पट्टी पर नए सिरे से हमले शुरू कर दिए हैं, जिससे गाजा पर जल्द ही पूर्ण नियंत्रण हो जाएगा।
नेतन्याहू ने यह भी कहा कि राजनयिक कारणों से अकाल को रोकना जरूरी था, क्योंकि इजरायल ने गाजा पट्टी में बुनियादी मात्रा में भोजन भेजने की घोषणा की थी।
बता दें कि इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ हवाई और जमीनी हमले बढ़ाए हैं।
दावा
नेतन्याहू ने क्या कहा?
नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर साझा वीडियो में कहा, "लड़ाई बहुत तेज है और हम आगे बढ़ रहे हैं। हम पट्टी के सभी इलाकों पर नियंत्रण कर लेंगे। हम हार नहीं मानेंगे। लेकिन सफल होने के लिए हमें इस तरह काम करना होगा कि उसे रोका न जा सके।"
उन्होंने आगे कहा, "हमें व्यावहारिक और कूटनीतिक दोनों कारणों से (गाजा की) आबादी को अकाल की ओर नहीं जाने देना चाहिए। इजरायल के मित्र भी भुखमरी की तस्वीरों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
धक्का
नेतन्याहू के दावे से ट्रंप को लगेगा धक्का
फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था।
तब उन्होंने कहा था कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और फिलिस्तीनियों को स्थायी रूप से बसाएगा ताकि इस क्षेत्र को "मध्य पूर्व का रिवेरा" बनाया जा सके।
ट्रंप ने यह भी कहा था कि अमेरिका वहां मौजूद सभी खतरनाक बमों और हथियारों को भी नष्ट कर देगा।
उस समय नेतन्याहू ने ट्रंप के बयान को सराहा था, लेकिन अब धक्का दिया है।