
इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले बढ़ाए, सैनिकों को क्षेत्रों पर कब्जा करने का आदेश
क्या है खबर?
इजरायल ने हमास पर अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने शुक्रवार को सेना को पूरी छूट दे दी।
काट्ज ने आदेश दिया है कि अगर आतंकवादी समूह हमास और इजरायली बंधकों को रिहा करने से इंकार करता है तो वे गाजा के अधिक क्षेत्रों पर कब्जा करें।
कैट्ज़ ने कहा कि उन्होंने इजरायली रक्षा बलों (IDF) को कब्जे के अलावा प्रभावित क्षेत्रों से फिलिस्तीनी नागरिकों को निकालने के भी आदेश दिए हैं।
आदेश
अमेरिका ने किया इजरायल की कार्रवाई का समर्थन
इजरायल की गाजा पर बड़ी कार्रवाई का अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने भी समर्थन किया है।
इससे पहले मंगलवार की सुबह गाजा पर इजरायल द्वारा हवाई हमले शुरू करने के बाद भी अमेरिका ने कहा था कि इजरायल ने उसे कार्रवाई से अवगत करा दिया था।
मंगलवार को हमले में महिलाओं-बच्चे समेत 400 लोग मारे गए, जबकि गुरुवार को 85 लोगों की मौत हुई। इजरायल द्वारा युद्ध विारम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 592 हो गई है।
समझौता
इजरायल ने क्यों शुरू किया नया हमला?
इजरायल ने यह हमला तब किया, जब गाजा में अभी भी बंधक 59 लोगों के भाग्य को लेकर इजरायल-हमास के बीच बातचीत से कोई रास्ता नहीं निकला है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने हमास पर आरोप लगाया कि वह मिस्र और कतर के मध्यस्थता प्रयासों के बावजूद बंधकों को रिहा नहीं कर रहा।
हमास ने इजरायल पर एकतरफा ढंग से युद्ध विराम को रद्द करने का आरोप लगाया और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने की चेतावनी दी है।