Page Loader
इजरायल में कई बसों में हुए धमाके, आतंकी हमलों का शक
इजरायल के बैट याम शहर में बसों में धमाके

इजरायल में कई बसों में हुए धमाके, आतंकी हमलों का शक

लेखन गजेंद्र
Feb 21, 2025
09:55 am

क्या है खबर?

गाजा पट्टी युद्ध विराम समझौते के बीच गुरुवार देर रात इजरायल के केंद्रीय शहर बैट याम में कई खाली बसों में धमाके हुए हैं, जिससे पूरा शहर दहल गया। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज़ ने इसक आरोप "फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों" पर लगाया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सुरक्षा बैठक करने के दौरान ये विस्फोट किए गए हैं। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

धमाका

घटना के समय डिपो में खड़ी थीं बसें

स्थानीय पुलिस ने बताया कि शहर में कुल 3 बम विस्फोट हुए हैं, जिसमें 2 बम डिफ्यूज करते समय फट गए। बैट याम में 2 धमाके तब हुए जब बसें डिपो में खड़ी थीं। होलोन में तीसरा विस्फोट हुआ। चौथी बस में एक विस्फोटक उपकरण पाया गया, जिसे धमाके से पहले विफल कर दिया गया। बैट याम के मेयर त्ज़्विका ब्रॉट ने कहा कि धमाकों की घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि, बसें बुरी तरह जल गई हैं।

ट्विटर पोस्ट

घटना के बाद का दृश्य

बैठक

नेतन्याहू दे सकते हैं हमले का आदेश

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि नेतन्याहू को अपने सैन्य सचिव से दान (मध्य) क्षेत्र में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IE) घटनाओं की जानकारी मिल रही है और वे जल्द सुरक्षा आकलन करेंगे। कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू बसों पर विस्फोट बहुत गंभीर घटना मानते हैं और पश्चिमी तट में आतंकवादी तत्वों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का आदेश दे सकते हैं। रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि नेतन्याहू ने सेना को कब्जे वाले क्षेत्र में हमले बढ़ाने को कहा है।

युद्ध विराम

हमास और इजरायल के बीच चल रहा है समझौते का प्रथम चरण

यह हमला तब हुआ है, जब हमास-इजरायल के बीच युद्ध विराम समझौते के तहत पहले चरण की कार्रवाई चल रही है और जल्द ही दूसरे चरण की बातचीत शुरू होने वाली है। युद्धविराम समझौता 19 जनवरी, 2025 को प्रभावी हुआ, जिसके तहत हमास ने पहले चरण में लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों के बदले 33 बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई। हमास ने अब तक 19 इज़रायली बंधकों के साथ-साथ 5 थाई नागरिकों को भी रिहा किया है।