LOADING...
इजरायल में रेत के भारी तूफान ने सब कुछ उड़ाया, येरुशलम के जंगलों में भीषण आग
इजरायल में रेतीले तूफान के साथ येरुशलम में भीषण आग

इजरायल में रेत के भारी तूफान ने सब कुछ उड़ाया, येरुशलम के जंगलों में भीषण आग

लेखन गजेंद्र
May 01, 2025
12:48 pm

क्या है खबर?

इजरायल के दक्षिण भाग में बुधवार को भयंकर रेतीला तूफान आया, जिसमें आसपास की सभी चीजें हवा में उड़ गईं। तूफान दक्षिणी इजरायल के नेगेव रेगिस्तान और बीरशेबा में आया था, जहां धूल का एक विशाल गुबार आसमान में छा गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आह है, जिसमें आसमान भी रेतीले रंग में रंगा दिख रहा है। रेतीला तूफ़ान नेगेव में एक इजरायली सैन्य अड्डे तक पहुंच गया था।

तूफान

येरुशलम के जंगलों में भीषण आग

इजरायल में तूफान के साथ येरुशलम के बाहरी इलाकों में लगी आग से भी समस्या खड़ी हो गई है। आग इतनी भयावह है कि आसपास बेस लोगों ने इलाका खाली कर दिया है और मुख्य राजमार्ग बंद है। इज़राइल ने मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता मांगी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इटली और क्रोएशिया से 3 अग्निशमन विमान भेजे जा सकते हैं। इजरायल ने ग्रीस, साइप्रस और बुल्गारियासे भी मदद मांगी है।

आग

कैसे लगी आग?

इजरायल में शहीद सैनिकों के स्मृति दिवस पर येरुशलम में आग लगी थी, जिसके कारण का खुलासा नहीं हुआ है। आग तेज तूफान की वजह से और बढ़ गई। आग की वजह से मुख्य राजकीय समारोह रद्द कर दिया गया था और अन्य समारोह ही रोक दिए गए। आग की वजह से 13 लोग घायल हैं। करीब 120 अग्निशमन टीमों और हेलीकॉप्टर को इसमें लगाया गया है। सरकार ने अलर्ट जारी किया है।

ट्विटर पोस्ट

इजरायल में तूफान

ट्विटर पोस्ट

येरुशलम के जंगलों में आग