Page Loader
गाजा पट्टी युद्ध विराम के बाद इजरायल ने 90 फिलिस्तीन छोड़े, हमास ने 3 रिहा किए
गाजा पट्टी युद्ध विराम के बाद इजरायल के रिहा बंधक अपने परिवार से मिले (तस्वीर: एक्स/@Israel)

गाजा पट्टी युद्ध विराम के बाद इजरायल ने 90 फिलिस्तीन छोड़े, हमास ने 3 रिहा किए

लेखन गजेंद्र
Jan 20, 2025
11:21 am

क्या है खबर?

इजरायल और हमास के बीच पिछले 15 महीने से चल रहे युद्ध के बाद बंधकों की रिहाई शुरू हो गई है। सबसे पहले हमास द्वारा 3 इजरायली नागरिकों को रिहा करने के बाद सोमवार को इजरायल ने भी 90 फिलिस्तीनी नागरिकों को छोड़ दिया है। हमास द्वारा रिहा किए गए सभी बंधक महिलाएं थी, जो अक्टूबर 2023 से हमास के कब्जे में थीं। सभी को गाजा में रखा गया था। युद्ध विराम के बाद यह पहला सफल अदान-प्रदान है।

युद्ध विराम

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?

इजरायली सेना ने हमास की ओर से छोड़ी गई महिला बंधकों एमिली दामारी, रोमी गोनेन और डोरोन स्टीनब्रेचर का परिवार से मिलते हुए एक भावुक वीडियो भी साझा किया है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "वे अंधकार से बाहर निकल आए हैं। रोमी, डोरोन और एमिली- पूरा देश आपको गले लगाता है। आपके घर वापस आने पर बधाई। मैं वादा करता हूं: हम सभी को घर लाएंगे।" बता दें, इजरायल को गाजा से अपने 33 बंधकों को वापस लाना है।

ट्विटर पोस्ट

बंधक महिलाओं के रिहा होने का वीडियो

युद्ध

युद्ध विराम के समझौतों के तहत क्या होगा?

युद्ध विराम समझौता 3 चरणों में होगा। पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा और इजरायली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे हटेगी। इसी चरण में इजरायल भी कई फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा करेगा। इनमें से 95 लोगों के नाम सामने आए हैं। पहला चरण 6 हफ्ते तक चलेगा। इस दौरान बंधकों-कैदियों की रिहाई, गाजा से इजरायली सैनिकों की आंशिक वापसी और मानवीय सामग्री की पहुंच समेत कई कदम उठाए जाएंगे।

विवाद

कैसे शुरू हुआ इजरायल-हमास युद्ध?

7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने अचानक इजरायल पर हजारों रॉकेट दाग दिए थे। फिर हमास के आतंकियों ने जमीनी हमला भी किया। हवाई-जमीनी हमले ने इजरायल को चौंका दिया, जिसे अब तक का घातक हमला माना जाता है। हमले में 1,200 से अधिक इजराइलियों की जान गई और सैकड़ों घायल हुए। 250 से अधिक लोग बंधक बनाए गए। इसके बदले में इजरायल ने गाजा और राफा पर हमले किए, जिसमें 46,000 से अधिक लोगों की जान गई।

ट्विटर पोस्ट

परिवार से मिलकर भावुक हुईं बंधक