Page Loader
इजरायल ने इस्लामी जिहाद से जुड़े फिलिस्तीन टीवी चैनल पर हमला किया, 5 की मौत
इजरायल ने इस्लामी जिहाद से जुड़ी फिलिस्तीन टीवी चैनल पर हमला किया (तस्वीर: एक्स/@gazanotice)

इजरायल ने इस्लामी जिहाद से जुड़े फिलिस्तीन टीवी चैनल पर हमला किया, 5 की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 26, 2024
01:01 pm

क्या है खबर?

इजरायल की सेना का फिलिस्तीन पर हमला जारी है। इस बार उन्होंने इस्लामी जिहाद से जुड़े फिलिस्तीनी टीवी चैनल अल-कुद्स टुडे को निशाना बनाया है। इजरायल ने चैनल के वाहन पर हमला किया, जिसमें चैनल के 5 कर्मचारियों अबू अल-कुमसन, अयमान अल-जादी, इब्राहिम अल-शेख खलील, फादी हसौना और मोहम्मद अल-लादा की मौत हो गई। चैनल ने एक बयान में बताया कि उनका प्रसारण ट्रक मध्य गाजा के नुसेरात शिविर में खड़ा था, तभी इजरायली मिसाइल वाहन पर गिराया गया।

हमला

इजरायल ने दी जानकारी

चैनल ने बयान में कहा, "कर्मचारी अपने पत्रकारिता और मानवीय कर्तव्यों का पालन करते हुए मारे गए, हम अपने प्रतिरोधी मीडिया संदेशों को जारी रखने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं।" इजरायली सेना ने कहा कि उसने रात में नुसेरात क्षेत्र में इस्लामिक जिहाद आतंकवादी सेल वाले वाहन पर सटीक हमला किया है। सेना ने बताया कि उसने हमले से पहले सटीक हथियार, हवाई निगरानी और अतिरिक्त खुफिया जानकारी से नागरिकों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम किया।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो

जानकारी

अब तक मारे गए 190 से अधिक पत्रकार

फिलिस्तीन पत्रकार सिंडिकेट ने बताया कि 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल-गाजा युद्ध शुरू होने के बाद 190 से अधिक पत्रकार मारे गए, जबकि 400 से अधिक घायल हुए। हमास के हमले में 1,208 इजरायली नागरिक और इजरायली हमले में गाजा में 45,361 लोग मारे गए।