लेबनान में इजरायली हमलों में 492 की मौत, हिजबुल्लाह ने भी रॉकेट दागे; नेतन्याहू की चेतावनी
मध्य पूर्व देश लेबनान और इजरायल के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। सोमवार को इजरायली सेना ने लेबनान के ठिकानों पर कई हमले किए, जिसमें 492 लोगों की मौत हुई है। इजरायली हमले से ईरान समर्थित आतंकी समूह हिजबुल्लाह भी चुप नहीं बैठा। उसने जवाबी कार्रवाई करते हुए उत्तरी इजरायल पर 200 रॉकेट दाग दिए। हिजबुल्लाह ने कहा कि हमलों में कई इजराइली सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया है।
बज उठे इजरायल के सायरन
हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल के हाइफा, अफुला, नाजरेथ और अन्य शहरों में रॉकेट की बौछार कर दी, जिसके बाद यहां एक के बाद एक रॉकेट सायरन बजने लगे। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि अधिकांश रॉकेटों को उसके प्रसिद्ध आयरन डोम डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। IDF प्रमुख ने बताया कि इजरायली सेना लेबनान में हमलों के लिए अपने अगले चरण की तैयारी कर रही है।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दी चेतावनी
इजरायल और लेबनान के बीच संघर्ष बढ़ने और हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमले तेज करने के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। नेतन्याहू ने संदेश जारी कर लेबनान के लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने घरों को छोड़कर खतरे से दूर रहें, जैसा कि सेना सलाह दे रही है। उन्होंने कहा कि एक बार ऑपरेशन खत्म हो जाने के बाद वे अपने घरों को लौट सकते हैं।
लेबनान में पलायन जारी
दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से दक्षिणी लेबनान के कस्बों और गांवों से हजारों लोग राजधानी बेरूत की ओर पलायन कर रहे हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हमलों में मारे गए 492 लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 1,645 लोग घायल हुए हैं। 1975-1990 के गृहयुद्ध के अंत के बाद से लेबनान में हो रही मौतें सबसे ज्यादा है। यह संख्या 2006 में इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष के बाद सबसे अधिक है।
पिछले दिनों पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोट से बढ़ गया विवाद
लेबनान और इजरायल के बीच संघर्ष पिछले साल से जारी है, जब फिलिस्तीन के सशस्र समूह हमास ने अक्टूबर में इजरायल में अचानक हमला करके कई लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी और राफा में भयंकर बमबारी की थी। हिजबुल्लाह का कहना है कि वह फिलिस्तीनियों की रक्षा के लिए इजरायल से लड़ रहा है। इजरायल-हिजबुल्लाह में संघर्ष पिछले दिनों समूह के सदस्यों के पेजर और वॉकी-टॉकी उपकरणों में धमाकों के बाद बढ़ गया।