नाइजर: इस्लामिक आतंकवादियों ने दो गांवों में हमला कर की 100 लोगों की हत्या
पश्चिमी अफ्रीका के देश नाइजर में इस्लामिक आतंकवादियों का कहर बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी दर्जनों बाइक सवार आतंकियों ने माली देश की सीमा पर बसे दो गांवों में हमला कर 100 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने लोगों को भागने पर मजबूर किया और फिर उन्हें गोली मार दी। स्थानीय मेयर अलमोउ हसाने ने हृदय विदाकर घटना की पुष्टि की है। घटना के बाद से मौके पर सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं।
100 बाइकों पर सवार होकर आए थे आतंकी
मेयर अलमोउ हसाने ने बताया कि रविवार को 100 से अधिक बाइकों पर सवार होकर आए आतंकियों ने जिहाद से प्रभावित टिल्लाबेरी इलाके के चोमोबांगोऊ और जारोमदारेय गांवों में हमला कर दिया। उन्होंने फायरिंग कर लोगों को भागने पर मजबूर किया और फिर पीछे से गोलियां चलाई। इससे चोमोबांगोऊ गांव में 70 तथा जारोमदारेय गांव में 30 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दोनों गांवों में 75 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुरक्षा बलों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना पर प्रधानमंत्री ब्रिगी राफिनी और मेयर हसाने ने सोमवार को हमले से प्रभावित दोनों गांवों का दौरा किया। इस दौरान चहुंओर लोगों के शव बिखरे पड़े नजर आए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने शवों का अंतिम संस्कार कराया तथा 75 से अधिक घायलों को राजधानी नियामी और औलाम शहर स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया। मेयर ने बताया कि मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान तैनात है और हमलावरों की तलाश जारी है।
आतंकियों ने बदला लेने के लिए किया हमला
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार नाइजर में माली की सीमा पर स्थित गांव के लोग पिछले तीन सालों से आतंकियों के हमलों को झेल रहे हैं। इन इलाकों में आतंकी संगठन बोको हराम, इस्लामिक स्टेट और अल कायदा से जुड़े आतंकी आए दिन हमला करते रहते हैं। कहा जा रहा है कि गत दिनों ग्रामीणों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। उन आतंकियों की मौतों का बदला लेने के लिए ही आतंकियों नें दोनों गांवों पर हमला किया है।
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद हुआ हमला
नाइजर के दोनों गांवों में हुई इस हमले को पिछले सप्ताह घोषित किए गए राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के परिणामों से भी जोड़ा जा रहा है। गत शनिवार को जारी परिणामों में नाइजीरियन पार्टी फॉर डेमोक्रेसी एंड सोशलिज्म को बढ़त तो मिली थी। सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद बजोम ने 39.6 प्रतिशत और विपक्षी उम्मीदवार महामने ओस्मान ने 16.9 प्रतिशत वोट मिले हैं। ऐसे में अब फरवरी में दोनों के बीच मुकाबला होगा।
लगातार आतंकी हमले झेल रहे इलाके के लोग
बता दें कि पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर और नाइजीरिया के लोग पिछले काफी समय से आतंकी हमले झेल रहे हैं। गत 14 फरवरी को आतंकी संगठन बोको हराम ने नाइजर के दक्षिण-पूर्व के गांवों में हमला कर 28 लोगों की हत्या कर दी थी। इसी तरह 27 दिसंबर को नाइजीरिया के बोरनो प्रांत में आतंकियों ने 10 लोगों की हत्या कर दी थी। 13 दिसंबर को बोको हराम के आतंकियों ने 333 स्कूली बच्चों का अपहरण कर लिया था।