Page Loader
ISKCON का दावा- ढाका में उपद्रवियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की, मूर्तियों में आग लगाई
बांग्लादेश में एक और मंदिर में तोड़फोड़ की खबर है (तस्वीर-एक्स/@RadharamnDas)

ISKCON का दावा- ढाका में उपद्रवियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की, मूर्तियों में आग लगाई

लेखन आबिद खान
Dec 07, 2024
05:00 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अब इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) ने दावा किया है कि ढाका के नमहट्टा मंदिर पर उपद्रवियों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि पहले मंदिर में तोड़फोड़ की गई, इसके बाद भीड़ ने देवताओं की मूर्तियों में आग लगा दी। कोलकाता ISKCON के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

घटना

घटना के बारे में कोलकाता ISKCON के उपाध्यक्ष ने क्या बताया?

राधारमण दास ने लिखा, 'बांग्लादेश में एक और ISKCON नमहट्टा केंद्र को जला दिया गया। श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और मंदिर के अंदर का सारा सामान पूरी तरह जल गया। यह केंद्र ढाका में स्थित है। आज तड़के सुबह 2-3 बजे के बीच अराजक तत्वों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर को आग के हवाले कर दिया, जो हरि कृष्णा नमहट्टा संघ के अंतर्गत आता है।'

हमले

तख्तापलट के बाद बढ़े मंदिरों पर हमले

बता दें कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से हिंदुओं पर हमले के मामले बढ़े थे। हाल ही में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद ऐसे हमले और बढ़ गए हैं। चिन्मय दास की देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से कट्टरपंथी हिंदू मंदिरों को लगातार निशाना बना रहे हैं। इस मामले पर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव भी है।