ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का एक्स अकाउंट 2 पोस्ट के बाद निलंबित
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का हिब्रू भाषा में बनाया गया एक्स अकाउंट 2 पोस्ट के बाद निलंबित कर दिया गया है। खामनेई ने हिब्रू भाषा में यह एक्स अकाउंट शनिवार को इजरायल के हमले के कुछ घंटे बाद ही बनाया था, जिसे नियमों के उल्लंघन का बताकर बंद किया गया है। उन्होंने अपने नए अकाउंट से केवल 2 पोस्ट ही किए थे, जो काफी ज्वलंत थे। खामनेई के अंग्रेजी भाषा के एक्स अकाउंट अब भी मौजूद हैं।
खामनेई ने अपने 2 पोस्ट में क्या लिखा था?
खामनेई ने हिब्रू भाषा में अपना पहला पोस्ट शनिवार को इजरायल द्वारा ईरान के सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले के बाद किया था। इसमें हिब्रू भाषा में लिखा था, 'दयालु अल्लाह के नाम पर।' इसके बाद उन्होंने रविवार को नवीनतम ट्वीट किया, 'ज़ायोनी शासन (इजरायल) ने ईरान की ताकत को समझने में बड़ी गलती की है। हम इजरायल को समझा देंगे कि ईरानी राष्ट्र में कितनी शक्ति, क्षमता, पहल और इच्छा है।'
ईरान के 1 अक्टूबर के हमले का इजरायल ने दिया जवाब
ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई पहले भी हिब्रू भाषा में अपने मुख्य एक्स अकाउंट से कुछ न कुछ लिखते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने हिब्रू भाषा में नया अकाउंट ही बना लिया, जिससे इजरायल को सीधा संदेश दिया जा सके। बता दें कि इजरायल ने शनिवार 26 अक्टूबर को ईरान के सैन्य ठिकानों पर किए हमलों को 1 अक्टूबर का बदला बताया है। ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर मिसाइल हमले किए थे।