अमेरिका को ईरान से मिला 'लिखित आश्वासन', डोनाल्ड ट्रंप की हत्या नहीं करेंगे
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका को ईरान से 'लिखित आश्वासन' मिला है कि वह निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोई साजिश नहीं रच रहा है। राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस तरह की खबरें थीं कि ईरान ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है। इसके बाद जो बाइडन सरकार की ओर से सख्त चेतावनी दी गई थी कि ट्रंप की हत्या के किसी भी प्रयास को युद्ध की कार्रवाई के रूप में देखा जाएगा।
संदेश की हुई पुष्टि
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ईरान के अमेरिका को दिए गए इस संदेश की पुष्टि की है। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने ऐसे खतरों की गंभीरता पर जोर देते हुए इन्हें "सर्वोच्च प्राथमिकता वाला राष्ट्रीय और मातृभूमि सुरक्षा मामला" बताया। बता दें, अमेरिका में पहले ही ट्रंप की कथित हत्या की साजिश रचने वाले कई लोगों पर मुकदमा चला रहा है।
अमेरिका को मिली थी ट्रंप की हत्या की साजिश की जानकारी
बता दें, इसी साल जुलाई में अमेरिकी सरकार को ईरान द्वारा ट्रंप की हत्या की साजिश के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। पिछले हफ्ते ही अमेरिकी न्याय विभाग ने एक ईरानी व्यक्ति पर ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा गया कि व्यक्ति को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (ईरान की सेना) के एक अधिकारी ने निर्देश दिया था कि वह अक्टूबर के मध्य तक ट्रंप की हत्या की योजना बनाए।