LOADING...
ईरान का दावा- पाकिस्तान इजरायल पर परमाणु बम से हमला करेगा; इस्लामाबाद ने खंडन किया
पिछले दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई से मुलाकात की थी (फाइल तस्वीर)

ईरान का दावा- पाकिस्तान इजरायल पर परमाणु बम से हमला करेगा; इस्लामाबाद ने खंडन किया

लेखन गजेंद्र
Jun 16, 2025
11:09 am

क्या है खबर?

इजरायल और ईरान में चल रहे युद्ध के बीच एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने चौंकाने वाला दावा किया है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स पुलिस (IRGC) के कमांडर और ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसेन रेजाई ने कहा कि अगर इजरायल उन पर परमाणु हमला करता है, तो पाकिस्तान इजरायल पर परमाणु हमला कर देगा। उन्होंने सरकारी ईरानी टीवी पर कहा कि उन्हें यह आश्वासन पाकिस्तान ने दिया है।

खंडन

पाकिस्तान ने दावे का खंडन किया

ईरान के सैन्य अधिकारी के दावे का पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खंडन किया है। उनका कहना है कि इस्लामाबाद ने ईरान को ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है। हालांकि, पाकिस्तान ने खुले तौर पर ईरान के समर्थन का ऐलान किया है। 14 जून को आसिफ ने नेशनल असेंबली में तेहरान पर हमले के बाद कहा था कि मुस्लिम देशों को इजरायल के खिलाफ खड़े होना चाहिए, वरना ईरान और फिलिस्तीन जैसा हश्र झेलना पड़ेगा।

संबंध

इजरायल के साथ संबंध रखने वालों के साथ संबंध तोड़ें- आसिफ

इसके बाद आसिफ ने तुर्किये टुडे से कहा था कि इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन को निशाना बनाया है, अगर मुस्लिम राष्ट्र अब एकजुट नहीं हुए, तो सभी को उनके जैसे ही भाग्य का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आसिफ ने इजरायल के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले मुस्लिम देशों से भी संबंध तोड़ने का आग्रह किया है। उन्होंने इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) से इजरायल के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाने के लिए बैठक बुलाने का आह्वान किया है।