ईरान: कोयला खदान में विस्फोट से 51 लोगों की मौत, 20 अन्य लोग हुए घायल
ईरान के दक्षिण खोरासान प्रांत में एक कोयला खदान में हुए गैस विस्फोट में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। दर्जनों मजदूर अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जबकि शवों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा लापता लोगों को भी ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।
शनिवार रात 9 बजे हुआ हादसा
रायटर्स ने सरकारी टीवी के हवाले से लिखा है कि यह दुर्घटना मदनजू कंपनी द्वारा संचालित खदान के 2 ब्लॉकों में मीथेन गैस का रिसाव होने के बाद हुई है। विस्फोट के समय दोनों ब्लॉकों में कुल 69 कर्मचारी थे, जिसमें से 51 की मौत हो गई है और बाकी घायल हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घायल और शवों के अलावा कई कर्मचारी अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
राष्ट्रपति ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की
इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पेजेशकियन ने टेलीविजन पर कहा, "कोयला खदान में गैस रिसाव के कारण हुए विस्फोट में मजदूरों की मौत का दुखद समाचार मिला है। मैंने मंत्रियों से बात की है और हम मामले का पता लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। मैं मृतक परिवार के लोगों के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"