इंडोनेशिया: माउंट मेरापी ज्वालामुखी फटने से 11 पर्वतारोहियों की मौत, 12 लापता
क्या है खबर?
इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा में माउंट मेरापी ज्वालामुखी फटने से 11 पर्वतारोहियों की मौत हो गई। ज्वालामुखी के नजदीक 3 लोग जीवित पाए गए, जबकि 12 लापता हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेदांग सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया कि रविवार को विस्फोट के समय 75 पर्वतारोही माउंट मेरापी पर थे।
अभी सुरक्षा कारणों से 12 लापता लोगों के लिए जारी खोज अभियान रोक दिया गया है। आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया है।
ज्वालामुखी
आसपास के गांव ज्वालामुखी की राख से ढके
पर्वत पर चढ़ाई के 2 मार्ग ज्वालामुखी विस्फोट की जगह के नजदीक हैं, जिनको बंद किया गया है। साथ ही 3 किलोमीटर तक ढलान पर मौजूद गांवों को भी खाली कराया गया है क्योंकि विस्फोट के बाद लावा बहने का खतरा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्वालामुखी विस्फोट के बाद 3 किलोमीटर तक राख फैली, जो तीसरे उच्चतम चेतावनी स्तर में है। प्रशासन ने लोगों को चश्मे पहनने की सलाह दी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
2,891 मीटर ऊंचे माउंट मेरापी को इंडोनेशिया और जावा में अग्नि पर्वत कहते हैं। यह इंडोनेशिया में सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है और 1548 से नियमित रूप से फूटता रहा है। माउंट मेरापी ज्वालामुखी जनवरी से ही सक्रिय है। इंडोनेशिया में कुल 120 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
ट्विटर पोस्ट
ज्वालामुखी विस्फोट का दृश्य
Mount Merapi volcano erupts in Indonesia. pic.twitter.com/BZn5Ewie41
— The European (@theeuropean111) December 3, 2023