कनाडा: टोरंटो में 21 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या
कनाडा के टोरंटो में गुरूवार को एक रेलवे स्टेशन के बाहर हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय कार्तिक वासुदेव के तौर पर हुई है। जिस समय कार्तिक पर हमला हुआ, वह अपने काम पर जा रहा था। कनाडा में भारत के वाणिज्य दूतावास और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कार्तिक की मौत पर दुख व्यक्त किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
कार्तिक को शाम 5 बजे मारी गई गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक को गुरूवार शाम लगभग 5 बजे सेंट जेम्स टाउन स्थित शेरबॉर्न सबवे स्टेशन के ग्लेन रोड गेट पर गोली मारी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक ऑफ-ड्यूटी पैरामेडिकल कर्मचारी ने उसका शुरूआती इलाज किया। जल्द ही कार्तिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कार्तिक की मौत के बाद टोरंटो पुलिस के मानव हत्या दस्ते (होमिसाइड स्क्वाइड) ने जांच अपने हाथ में ले ली है।
पुलिस को एक अश्वेत पुरुष पर शक, सबूतों की तलाश जारी
पुलिस को मामले में लगभग 5 फुट 6 इंच के एक अश्वेत पुरुष पर शक है। उसे ग्लेन रोड पर एक हैंडगन के साथ देखा गया था। पुलिस घटना के समय इलाके में मौजूद रहे गवाहों की तलाश कर रही है। इसके अलावा कैमरा वाली दुकानों और गाड़ी चालकों से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस को ऐसे ही किसी कैमरे में घटना के कैद होने की उम्मीद है। पुलिस ने कार्तिक की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
जनवरी में ही कनाडा आया था कार्तिक
कार्तिक के भाई ने कनाडा के एक न्यूज चैनल को बताया कि वह टोरंटो के सेनेका कॉलेज में पढ़ रहा था और जिस समय उसकी हत्या हुई, वह मेट्रो पकड़ कर अपने काम पर जा रहा था। कार्तिक जनवरी में ही कनाडा पहुंचा था। सेनेका कॉलेज ने बताया कि कार्तिक मार्केटिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। कॉलेज के प्रवक्ता ने बयान जारी कर घटना पर दुख व्यक्त किया है।
विदेश मंत्री और वाणिज्य दूतावास ने घटना पर दुख जताया
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, 'इस दुखद घटना से बहुत आहत हुआ है। परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।' कनाडा में भारत के वाणिज्य दूतावास ने भी घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, 'कल टोरंटो में गोलाबारी में भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या से हम स्तब्ध और व्यथित हैं। हम परिवार के संपर्क में हैं और शव को जल्द भारत पहुंचाने में हरसंभव मदद करेंगे।'