
अमेरिका: ट्रक से व्हाइट हाउस का बैरियर तोड़ने वाला भारतीय मूल का युवक हिटलर समर्थक
क्या है खबर?
अमेरिका में ट्रक से व्हाइट हाउस का बैरियर तोड़ने के आरोप में भारतीय मूल के 19 वर्षीय युवक साईं वार्षित कंडूला को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हिटलर का नाजी झंडा बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान कंडूला ने अमेरिकी पुलिस को बताया कि व्हाइट हाउस से ट्रक टकराने के पीछे उसका मकसद सरकार पर दबाव बनाना और राष्ट्रपति जो बाइडन को मारना था।
कंडूला 6 महीने से हमले की योजना बना रहा था।
गिरफ्तार
आरोपी ने किराये पर लिया था ट्रक
जांच में पता चला कि आरोपी सेंट लुइस का निवासी है। उसने वारदात के लिए यू-हॉल ट्रक को वर्जिनिया से किराये पर लिया था। उसके पास इसका वैध कॉन्ट्रैक्ट भी था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यू-हॉल कंपनी ने बताया कि नियम के अनुसार वह 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को ट्रक किराये पर दे सकती है और उसने नियम का पालन किया है।
पुलिस ने युवक पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ट्विटर पोस्ट
व्हाइट हाउस के बैरियर को तोड़ते ट्रक का वीडियो वायरल
So a 19 year old of East Indian descent (Sai Varshith Kandula) decides to ram an empty U-Haul against barricades that have been unsuccessfully rammed multiple times before, with no momentum behind him, and all he took into a battle with the Secret Service was a Nazi flag? 🤨 pic.twitter.com/lxtkJQmFHe
— Edward Morgan Blake (@EddieMoBlake) May 23, 2023