कनाडा में भारतीय मूल के परिवार की आग में जलकर मौत, पुलिस ने कही यह बात
कनाडा में भारतीय मूल के दंपत्ति और उनकी बेटी की 'रहस्यमयी' आग त्रासदी में जलकर मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि यह घटना 7 मार्च की है और तीनों के शव पूरी तरह जल हुई अवस्था में बरामद हुए थे। शवों की शनिवार को पहचान हुई है। मृतकों की पहचान 51 वर्षीय राजवी वारीकू, उनकी पत्नी 47 वर्षीय शिल्पा कोथा और 16 वर्षीय बेटी महक वारीकू के तौर पर हुई है।
पुलिस बोली- अपने आप नहीं लगी आग
पुलिस ने बताया कि यह घटना ब्रेम्पटन के बिग स्काई वे और वेन किर्क ड्राइव इलाके स्थित उनके घर की है। शुरुआती जांच में बताया गया था कि घर में आग लगने के कारण तीनों की मौत हुई है, लेकिन पुलिस को शक है कि आग अपने आप नहीं लगी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आग के कारणों का पता लगाने लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।
जोरदार धमाके के बाद लगी थी आग
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दमकल विभाग का मानना है कि यह आग अपने आप नहीं लगी थी। दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने घर में आग लगने से पहले एक जोरदार धमाका सुना था। इसके बाद पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। आग बुझाने के बाद बचाव दल को मौके से कुछ अवशेष मिले, लेकिन उनकी पहचान होने में काफी समय लग गया।