अमेरिका: भारतीय मूल के दंपत्ति और बेटी की आलीशान बंगले में मिली लाश
क्या है खबर?
अमेरिका से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां मैसाचुसेट्स में भारतीय मूल के एक दंपति और उनकी बेटी अपने 50 लाख डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) के बगले में मृत पाए गए हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पुलिस को शक है कि यह मामला घरेलू हिंसा का हो सकता है। घटना मैसाचुसेट्स के बोस्टन शहर से लगभग 32 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम की है।
आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
बंगला
क्या है मामला?
NDTV की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी पुलिस ने बताया कि 57 वर्षीय राकेश कमल, उनकी पत्नी, 54 वर्षीय टीना और उनकी 18 वर्षीय बेटी एरियाना के शव गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे उनकी डोवर बंगले में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए हैं।
मृतक राकेश और उनकी पत्नी टीना यहां रिक नाम की एक कंपनी चलाते थे। उन्होंने शिक्षा प्रणाली पर आधारित एडुनोवा नाम की एक कंपनी बंद करने के बाद इसकी शुरुआत की थी।
घरेलू हिंसा
अधिकारियों का घरेलू हिंसा का लग रहा है मामला
नॉरफॉक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (DA) माइकल मॉरिससी ने इस घटना को घरेलू हिंसा बताया है क्योंकि राकेश की लाश के पास से एक बंदूक बरामद हुई थी।
मॉरिससी ने कहा कि वह पुलिस की मेडिकल जांच रिपोर्ट सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।
हालांकि, उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या तीनों लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है।
पुलिस
पुलिस को रिश्तेदार ने दी घटना की सूचना
अमेरिकी पुलिस को ऑनलाइन रिकॉर्ड से पता चलता है कि दंपति हाल के सालों में वित्तीय समस्याओं का सामना कर रहे थे। उन्हें घटना की जानकरी तब मिली, जब एक रिश्तेदार इनके बंगले पर पहुंचा था।
पुलिस का कहना है कि 2-3 दिन से मृतक परिवार के सदस्यों को किसी ने नहीं देखा था और न ही किसी की बात हुई थी। उनके पास पहले कभी परिवार की किसी झगड़े या हिंसा की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
जांच
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
मॉरिससी ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। ऐसी घटनाएं समाज को झकझोर देती हैं, जिससे मुझे बेहद तकलीफ होती है।"
उन्होंने कहा, "प्रथमदृष्टया लग रहा है कि छुट्टियों के दौरान घर में कोई तनाव उत्पन्न हुआ है। मामले की जांच चल रही है और घटनास्थल से बरामद सारे सबूत अभी घरेलू हिंसा की तरफ ही इशारा कर रहे हैं, लेकिन जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी।"
बंगला
2019 में भारतीय दंपत्ति ने खरीदा था आलीशान बंगला
द पोस्ट के अनुसार, पीड़ित भारतीय परिवार आर्थिक रूप से काफी संपन्न था। वह जिस आलीशान बंगले में रह रहे था, उसकी कीमत लगभग 42 करोड़ रुपये आंकी गई है।
19,000 वर्ग फुट के इस बंगले को मृतक दंपति ने 2019 में 36 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसमें अन्य सुविधाओं के साथ 11 बेडरूम हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि एक साल पहले इस बंगले को दंपत्ति ने मैसाचुसेट्स स्थित विल्सनडेल एसोसिएट्स को बेच दिया था।