कनाडा: पंजाब के रहने वाले भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, 2 संदिग्ध गिरफ्तार
कनाडा के एडमोंटन में 20 साल के एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक छात्र की पहचान पंजाब के हर्षनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो कनाडा में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था। मामले में 2 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। कनाडाई पुलिस ने कहा कि इवान रेन और जूडिथ सॉल्टो नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों पर प्रथम डिग्री हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
घटना के बारे में क्या पता है?
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस इमारत में हर्षनदीप सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात था, वहां कुछ लोगों में झड़प हो गई थी। इसके बाद कुछ लोग इमारत में घुसे और हर्षनदीप की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर एक शख्स को सीढ़ियों से नीचे फेंकते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस के पहुंचने तक हर्षनदीप घायल अवस्था में था, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
2 दिन में ये दूसरी घटना
6 दिसंबर को कनाडा के ओंटारियो में एक 22 वर्षीय गुरासिस सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। सिंह लैम्बटन कॉलेज का छात्र था। उसे उसके रूम पार्टनर क्रॉसली हंटर ने चाकू मार दिया था। पुलिस ने बताया कि मृतक सिंह और हंटर के बीच रसोई में झगड़ा हुआ था, जहां हंटर ने चाकू से सिंह पर कई बार वार किए। पुलिस ने आरोपी हंटर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे फिलहाल हिरासत में भेजा गया है।