LOADING...
अमेरिका: भारतीय मूल की जूली मैथ्यू ने रचा इतिहास, दोबारा चुनी गईं टेक्सास काउंटी की जज
अमेरिका में भारतीय मूल की जूली मैथ्यू दूसरी बार बनीं काउंटी की जज (तस्वीरः ट्विटर/@juliforjudge)

अमेरिका: भारतीय मूल की जूली मैथ्यू ने रचा इतिहास, दोबारा चुनी गईं टेक्सास काउंटी की जज

लेखन गजेंद्र
Jan 03, 2023
07:35 pm

क्या है खबर?

भारतीय मूल की जूली ए मैथ्यू ने अमेरिका में लगातार दूसरी बार टेक्सास के फोर्ट बेंड काउंटी की जज बनकर इतिहास रचा है। जूली ने अमेरिका में 15 साल तक वकील के रूप में सेवा दी है। चार साल पहले वह पहली भारतीय-अमेरिकी महिला जज बनी थीं। उन्हें लगता है कि यह उनकी सबसे अच्छी नौकरी है और उन्हें यह पेशा काफी पसंद है। जूली ने केरल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काउंटी अदालत में जज की शपथ ली।

सफलता

केरल की रहने वाली जूली की हैं तीन बेटियां

जूली मैथ्यू केरल के तिरुवल्ला की रहने वाली हैं, जहां अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर वह माता-पिता के साथ अमेरिका चली गई। जूली तीन बेटियाें की मां हैं। उन्होंने PTI को बताया कि वह कभी वकील या जज नहीं बनना चाहती थीं, लेकिन व्यवसायी पिता को कानूनी परेशानियों में उलझा देखकर उन्होंने यह मार्ग चुना। जूली अभी केरल के कासरगोड जिले में अपने ससुराल में हैं, क्योंकि उनके पति की इच्छा थी कि उनके शपथ ग्रहण में परिवार शामिल रहें।