सेल्फ आइसोलेशन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, कराया कोरोना वायरस का टेस्ट
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बुधवार को कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ। इमरान से मिलने वाले एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनका टेस्ट किए जाने का फैसला लिया गया था। इस शख्स ने इमरान को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के तौर पर एक चेक सौंपा था। इमरान के परिवार का टेस्ट पहले ही हो चुका है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।
क्या है पूरा मामला?
पिछले हफ्ते 15 अप्रैल को ईदी फाउंडेशन के चेयरमैन फैजल ईदी इस्लामाबाद में इमरान खान से मिले थे और कोरोना वायरस सहायता कोष में योगदान के तौर पर इमरान को एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये का चेक सौंपा था। अब फैजल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उनके बेटे साद ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इमरान से मिलने के बाद पिछले हफ्ते उनके पिता में कोरोना वायरस के लक्षण दिखना शुरू हो गए थे।
चार दिन बाद कम होने लगे लक्षण- साद
साद ने बताया कि चार दिन रहने के बाद उनके पिता फैजल के लक्षण कम होने लगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता अभी इस्लामाबाद में हैं और पहले से बेहतर हैं। साद ने कहा, "उन्हें किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है और वह सेल्फ-आइसोलेशन में हैं।" बता दें कि ईधी फाउंडेशन पाकिस्तानी की बड़ी चैरिटी संस्था है और अब्दुल सत्तार ईदी ने इसकी स्थापना की थी। फैजल अब्दुल सत्तार के बेटे हैं।
आज ही आएंगे इमरान के टेस्ट के नतीजे
फैजल के संक्रमित पाए जाने के बाद इमरान खान की टेस्टिंग करने का फैसला भी लिया गया था। इमरान के निजी डॉक्टर और शौकात खानुम मेमोरियल कैंसर हॉस्पीटल के CEO फैजल सुल्तान ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "ये दर्शाने के लिए कि वह देश के एक जिम्मेदार नागरिक हैं, प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना वायरस का टेस्ट कराएंगे।" अब उनका टेस्ट हो गया है और आज दिन के अंत तक इसके नतीजे आ जाएंगे।
पाकिस्तान में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,749 मामले सामने आ चुके हैं और 209 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को 533 नए मामले सामने आए और 17 लोगों की मौत हुई। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 4,328 मामले, सिंध में 3,053 मामले, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,345 मामले, बलूचिस्तान में 495 मामले, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 284 मामले, इस्लामाबाद में 194 मामले और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 51 मामले सामने आ चुके हैं।